अजय देवगन ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख रोक दिया फिल्म 'मेडे' का आखिरी शेड्यूल

    अजय देवगन ने इसलिए रोक दिया फिल्म 'मेडे' का आखिरी शेड्यूल

    अजय देवगन ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख रोक दिया फिल्म 'मेडे' का आखिरी शेड्यूल

    अजय देवगन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'मेडे' की शूटिंग दिसंबर में ही शुरू हो गई थी। एक्टर ने कोरोना काल जैसे मुश्किल वक़्त में, कम साधन के साथ फिल्म के जरुरी सीन्स की शूटिंग कर ली थी। इस फिल्म में वो एक्टिंग के साथ रकुलप्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट भी कर रहे हैं।

    इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल के लिए कास्ट और के साथ क़तर की राजधानी दोहा जाना था। लेकिन अब एक्टर डायरेक्टर ने फिल्म का ये आखिरी शेड्यूल फ़िलहाल के लिए रोक दिया है। अजय देवगन ने दोहा ना जाने का फैसला बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए लिया है। वो अपनी कास्ट और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोहा नहीं जा रहे हैं।

    बता दें, फिल्म ‘मेडे’ साल 2015 में हुई एक हवाई घटना की सच्ची कहानी है। 2015 में दोहा-कोच्चि फ्लाइट ख़राब विसिब्लिटी के करण एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी थी। बाद में इस फ्लाइट को साउथ इंडिया के किसी एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया था। अजय देवगन को इस फिल्म की शूटिंग देश के अलग अलग एयरपोर्ट पर करनी थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह संभव नहीं हो सका। बाद में एक्टर ने हैदराबाद में फिल्म का सेट बनाया जहां पर फिल्म की शूटिंग की गई। इस फिल्म में अजय देवगन पायलेट की भूमिका में नज़र आयेंगे। अमिताभ बच्चन और रकुल का फिल्म में क्या रोल होगा फ़िलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।