अजय देवगन की 'रेड' फिल्म के बनेंगे कई पार्ट, भूषण कुमार ने सीक्वल किया कंफर्म

    अजय देवगन की 'रेड' फिल्म के बनेंगे कई पार्ट, भूषण कुमार ने सीक्वल किया कंफर्म

    अजय देवगन की 'रेड' फिल्म के बनेंगे कई पार्ट, भूषण कुमार ने सीक्वल किया कंफर्म

    साल 2018 में अजय देवगन की फिल्म आई थी 'रेड', जो कि एक असली कहानी पर आाधारित थी। अजय देवगन फिल्म में अमय नाम के इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाते हैं जो सौरभ शुक्ला यानी ताउ जी नाम के पॉलिटिशियन के घर पर छापा मारता है। ये रेड 80 के दशक की सबसे बड़ी रेड मानी जाती है। फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया था और भूषण कुमार ने कुमार मंगत के साथ फिल्म को प्रोड्यूस किया था।

    अब खबर है कि 'रेड' फिल्म के आगे कई पार्ट यानी फ्रेंचाइजी बनाई जाएगी। मुंबई मिरर के एक सोर्स ने कहा, ''फ्रेंचाइजी में उन हीरोज को पब्लिक के सामने लाया जाएगा जिन्होंने इंटेलीजेंस एजेंसी के साम मिलकर व्हाइटल कॉलर क्राइम्स का ट्रैक किया है। आज के दिन तक कोई नहीं जानता की अजय देवगन ने जिस अमय का किरदार निभाया था वो कौन थे। रेड 2 भी ऐसा ही एक ट्रिब्यूट होगा उनको जो वर्दी नहीं पहनते।''

    उसी रिपोर्ट में भूषण कुमार से भी इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया, ''ये एक बड़ी मल्टी-फिल्म फ्रेंचाइज होने वाली है और अजय, मैं और कुमार मंगत जी के साथ हम रेड को आगे ले जाना चाहते हैं। पार्ट 2 की स्क्रिप्ट भी बना ली गई है। क्योंकि ऑरिजनल फिल्म को अपार सफलता मिली थी इसलिए सीक्वल एक बड़ी जिम्मेदारी है। 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' की सुपर सक्सेस के बाद इस कॉलेबोरेशन पर उम्मीदें पूरी करने के लिए काफी ज्यादा प्रेशर है। हमने हमेशा ही हाई कॉन्सेप्ट फिल्म बनाने का लक्ष्य रखा है।''

    अजय देवगन और भूषण कुमार इसके अलावा 'भुज: द प्राइड इंडिया' भी लेकर आ रहे हैं। इसमें अजय देवगन एक एयर फोर्स के ऑफिसर का रोल करने वाले हैं।