दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को बॉयकॉट पर अजय देवगन ने दिया ये रियेक्शन

    दीपिका की 'छपाक' को बॉयकॉट पर अजय देवगन ने दिया ये रियेक्शन

    दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को बॉयकॉट पर अजय देवगन ने दिया ये रियेक्शन

    इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुई। एक अजय देवगन की 'तानाजी: द अनसंह वॉरियर' और दूसरी दीपिका पादुकोण की 'छपाक'। लेकिन दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद ही ट्विटर पर एक वॉर छिड़ गई और फिल्म की खिलाफत और समर्थन में दो धड़े बन गए हैं। एक तबका फिल्म का सपोर्ट कर रहा है तो कुछ लोग फिल्म का बॉयकॉट कर रहे हैं।

    अब ट्विटर वॉर पर अजय देवगन ने भी रियेक्शन दिया है। उन्होंने शुक्रवार को मुंबई में एक मीडिया कॉन्फ्रेंस दीपिका की फिल्म के बॉयकॉट और ट्विटर वॉर पर भी बात की और कहा, ''एक वॉर हो रही है? कौन कर रहा है ये? मुझे लगता है कि ऐसी कोई वॉर नहीं हो रही है। लोग अपनी राय सोशल मीडिया पर देते हैं और हम इसे गंभीरता से नहीं लेते। मुझे लगता है कि दोनों ही फिल्में काफी अच्छे विषय पर बनी हैं और मैं चाहता हूं कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करें।''

    अजय देवगन की फिल्म इतिहास के एक योद्धा तानाजी मालुसरे के बारे में हैं। तो वहीं दीपिका की 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित हैं।

    बता दें कि जेएनयू में 5 जनवरी को कुछ नाकाबकोशों ने छात्रों और एक प्रोफेसर पर हमला किया है। इसके खिलाफ बॉलीवुड का एक धड़ा भी खड़ा हो गया था। इसके बाद दीपिका पादुकोण 7 जनवरी की शाम को जेएनयू पहुंची थीं। हालांकि उन्होंने वहां कुछ बयान नहीं दिया न कुछ बोलीं। लेकिन उनके वहां जाने से ही हंगामा खड़ा हो गया और ट्विटर पर उनकी फिल्म छपाक का विरोध किया जाने लगा।