दादा की मृत्यु के अगले दिन सैलून जाने के लिए ट्रोल हुई बेटी न्यासा पर अजय का बड़ा खुलासा, कहा मैंने भेजा था!

    न्यासा के ट्रोल होने पर अजय का बड़ा खुलासा

    दादा की मृत्यु के अगले दिन सैलून जाने के लिए ट्रोल हुई बेटी न्यासा पर अजय का बड़ा खुलासा, कहा मैंने भेजा था!

    बॉलीवुड के ज़बरदस्त एक्टर अजय देवगन ने पहली बार इस बारे में बात की है कि कैसे उनके पिता की मृत्यु के बाद, उनकी बेटी न्यासा (14) को बुरी तरह ट्रोल किया गया था। अपने ‘तानाजी’ को-स्टार सैफ अली खान के साथ ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में अजय ने कहा कि न्यासा को सैलून उन्होंने भेजा था ताकि उनका ध्यान थोड़ा सा हटे। 

    आपको बता दें कि मई में जब अजय देवगन के पिता, एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का निधन हुआ, तो बॉलीवुड के सारे सेलेब्स अजय के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। एक दिन बाद एक पपराजी ने अजय की बेटी न्यसा देवगन को एक लोकल सैलून से बाहर आते हुए क्लिक किया। उनकी ये तस्वीर खूब वायरल हो गयी और सोशल मीडिया पर उन्हें भयंकर ट्रोल किया जाने लगा। इस बारे में बात करते हुए अजय ने कहा कि न्यासा घर से बाहर ही नहीं निकलना चाहती थीं।

    अजय ने बताया, ‘उन्हें (ट्रोल्स को) बिल्कुल भी नहीं पता होता कि चल क्या रहा है। मैं आपको एक एग्जाम्पल देता हूँ, मैंने इसके बारे में कभी बात नहीं की। जब मैंने अपने पिता को खोया, दूसरे दिन बच्चे बहुत अपसेट थे। न्यास पूरा दिन रो रही थी और घर पर लोग थे, वहां बहुत सारे लोग जुटे हुए थे। आपको पता है न कैसा माहौल हो जाता है। मैंने उन्हें कॉल किया, मैंने कहा अपसेट होना बंद करो। क्योंकि आपको ऐसा करना पड़ता है, वो बच्चे हैं। तुम बाहर क्यों नहीं होकर आतीं, जाओ और कुछ खाकर आओ या ऐसा ही कुछ। उसने कहा मैं नहीं जाना चाहती। मैंने कहा प्लीज़ तुम जाओ, थोडा मूड चेंज होगा। यहाँ सब लोग हैं, हम लोगों को संभाल रहे हैं, हम ये सब कर रहे हैं। तुम बस बाहर जाओ। उसे नहीं पता था कहाँ जाए, वो निकली और पार्लर चली गई। मैंने कहा जाओ, जा के कुछ हेयर वाश वगैरह लो। उन्होंने न्यासा की पार्लर में एंटर करते हुए फोटो ले ली और उसे ट्रोल कर दिया। दादा जस्ट ख़त्म हुए हैं और ये पार्लर में हैं! इन्हें क्या हक़ है? मैं उसे भेज रहा हूँ कि वो थोडा बेहतर फील करे, वो एक ट्रॉमा से गुज़र रही है। उन्हें क्या हक है ये सब कहने का? ये बेहूदा है। और फिर वो गुस्से में घर आती है। जब तक वो घर आई, ये तस्वीरें आ चुकी थीं।’

    इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए अजय का गुस्सा साफ़ झलक रहा था। उन्होंने आगे कहा, ‘लोगों की हर जगह तस्वीर खींची जा रही है, उनपर कुछ घटिया कमेन्ट आते हैं। उनकी क्या गलती है? 9, 10, 15 साल के बच्चे और आपने उन्हें जज करना शुरू कर दिया है।’

    अजय के ‘तानाजी’ को-स्टार सैफ के लिए भी पपराज़ियों का घेरे रहना कोई नयी बात नहीं है। सैफ ने कहा कि उनके बेटे तैमूर को भी फोटो लिया जाना नहीं पसंद है। उन्होंने कहा कि शुक्र है जो इन फोटोग्राफर्स ने उनके घर को घेरना बंद कर दिया।