अजय देवगन और संजय दत्त की 'भुज' के लिए डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने खर्चे 100 करोड़ से ज्यादा!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
कुछ ही दिन पहले ये खबर आई थी कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने 125 करोड़ रूपए में खरीदा है और यही वजह है कि फिल्म के मेकर्स और अक्षय कुमार, इतनी चर्चा में चल रही फिल्म को OTT पर रिलीज़ करने के लिए तैयार हो गए। हाल ही में हॉटस्टार ने जब अपनी आने वाली रिलीज़ का लाइन-अप अनाउंस किया तो इसमें एक और बहुत दमदार लग रही फिल्म थी, अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर ‘भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया।’ खबर है कि ‘भुज’ के लिए भी हॉटस्टार ने 100 करोड़ रूपए से ज्यादा खर्च किए हैं!
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, भुज के मेकर्स को इस डील के लिए 112 करोड़ रूपए दिए गए हैं। जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा! अजय और संजय की फिल्म को ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ से बस थोड़े से ही कम पैसों में खरीदा गया है। एक सूत्र ने बताया, ‘अगर ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ होती तो यकीनन प्रोड्यूसर्स को इससे थोड़ी ज्यादा ही कमाई होती, लेकिन इस सिचुएशन को देखते हुए, ये कहा जा सकता है कि उन्हें बहुत अच्छी डील मिली है। अगर ये फिल्म थिएटर में रिलीज़ होती तो इसके डिजिटल राइट्स बहुत सस्ते में बिकते।’
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें