थैंक यू: अजय देवगन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह के साथ शुरू की शूटिंग, शेयर की सेट से पहली तस्वीर
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्म 'थैंक यू' की शुरू कर दी है। इस बात की जानकारों एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक तस्वीर शेयर कर दी है। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और ररकुलप्रीत सिंह उनके साथ नजर आयेंगे। इस फिल्म को इंदर कुमार डायरेक्ट करेंगे जो इससे पहले कई शानदार कॉमेडी फ़िल्में जैसे 'मस्ती', 'धमाल', 'टोटल धमाल' डायरेक्ट कर चुके हैं।
अजय देवगन ने फिल्म की मुहूर्त की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें एक्टर्स और मेकर्स क्लैप के साथ नज़र आ रहे हैं।
Lights. Camera. Action. 📷🎥
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 21, 2021
The shoot for #ThankGod begins today in Mumbai! @SidMalhotra@Rakulpreet@Indra_kumar_9#BhushanKumar#KrishanKumar#AshokThakeria@SunirKheterpal@DeepakMukut@MunnangiBalu@anandpandit63#MarkandAdhikari#YashShah@TSeriespic.twitter.com/yT6TAjqbdH
फिल्म 'थैंक यू' को भूषण कुमार कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, सुनीर खेतेरपल, दीपक मुकुट, आनंद पंडित और मरकंद अधिकारी प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं को-प्रोड्यूसर हैं यश शाह।
ये फिल्म रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन की तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों साल 2019 में आई फिल्म 'दे दे प्यार दे' में नज़र आ चुके हैं। वहीं इनके पास 'मायडे' नाम की भी फिल्म है जिसे अजय देवगन की डायरेक्ट करेंगे। वहीं रकुल 'अय्यारी' में सिद्धार्थ के साथ भी काम कर चुकी है।
अजय देवगन की बात करें तो उनके पास कई बड़ी फ़िल्में हैं। वो स्पोर्ट्स पर आधारित ‘मैदान’ पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा ‘भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ और एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म RRR भी है। इस फिल्म में आलुया भट्ट भी नज़र आयेंगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें