भुज: प्राइड ऑफ़ इंडिया: अजय देवगन की फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, डिजिटल प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़

    अजय देवगन की फिल्म भुज: प्राइड ऑफ़ इंडिया डिजिटल प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़

    भुज: प्राइड ऑफ़ इंडिया:  अजय देवगन की फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, डिजिटल प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़

    कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का काम बिगाड़ दिया है। इस साल कई बड़ी फ़िल्में थिएटर पर रिलीज़ होने का इंतजार कर रही थीं। लेकिन कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इन फिल्मों का सिनेमाघर तक पहुंच कर अच्छी कमाई कर लेना थोडा मुश्किल लग रहा है। ऐसे में एक बार फिर फिल्ममेकर्स OTT प्लेटफार्म का सहारा ले रहे हैं।


    खबरों की माने तो अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' भी अब थिएटर की जगह डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो सकती है। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक ये फिल्म 15 अगस्त के आस पास OTT पर रिलीज़ हो सकती है। सुमित ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि बहुत अधिक संभावना है कि अजय देवगन की फ‍िल्‍म भुज स्‍वतंत्रता दिवस के आसपास इसी साल रिलीज हो सकती है। वहीं ये फ‍िल्‍म सीधे ओटीटी (डिज्‍नी प्‍लस हॉट स्‍टार) पर रिलीज हो सकती है।

    बता दें, अजय देवगन की भुज 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है जो 2020 अगस्त में स्वतंत्रा दिवस के मौके पर रिलीज़ होनी थी। लेकिन अब खबरें हैं कि मौजूदा हालातों को देखते हुए ये फिल्म अ गस्त 2021 तक आगे बढ़ गई है। वो भी डिजिटल रिलीज़ के साथ। फिल्म को अभिषेक दुधिया ने डायरेक्ट किया है।