अजय देवगन की फिल्म मैदान ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज, बॉनी कपूर ने किया कंफर्म

    अजय देवगन की फिल्म मैदान ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज, बॉनी कपूर ने किया कंफर्म

    अजय देवगन की फिल्म मैदान ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज, बॉनी कपूर ने किया कंफर्म

    कोरोना की वजह से थियेटर्स बंद है और अब धीरे धीरे फिल्ममेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म का रूख कर हैं। पिछले ही दिनों हमने अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म को अमेजन प्राइम पर देखा। इसके बाद जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल का भी पोस्टर आ गया, जिसमें साफ है कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसके अलावा भी तमाम फिल्में डिजिटली रिलीज के लिए लाइन मे हैं।

    हालांकि बोनी कपूर अपनी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करने के पक्ष मे नहीं हैं। उनकी तीन फिल्में आने वाली हैं- अजय देवगन स्टारर मैदान, वालीमई (अजित कुमार स्टारर तमिल फिल्म) और पवन कल्याण स्टारर फिल्म वकील साब (पिंक का तेलुगू रीमेक)।

    बोनी कपूर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, ''देखिए ये असाधारण समय है, ऐसा हममे से पहले किसी ने नहीं देखा। फिल्मों की बात करें तो, अगर एक निश्चित निर्माता अपनी फिल्म के साथ तैयार है और इंतजार नहीं कर सकता है (सिनेमाघरों को फिर से खोलने तक) तो ओटीटी प्लेटफॉर्म उनके लिए एक बड़ा वर्दान हो सकता है क्योंकि वे आसानी से अपने इन्वेस्टमेंट को रिकवर कर सकता है।"

    वो आगे कहते हैं, ''अपने 40 साल के लंबे करियर में (एक फिल्म निर्माता के रूप में), मैंने अब तक कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है, और उन सभी को सिनेमाघरों में रिलीज किया है। अपने अनुभव के आधार पर, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सभी प्रकार के प्लेटफॉर्म- चाहे वह ओटीटी हों, सिनेमा हॉल या टेलीविज़न हो- को-एग्जिस्ट में होंगे और साथ ही साथ कामयाब भी होंगे।''

    बोनी अपनी फिल्मों को बड़े पर्दे पर ही देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''मेरा मजबूती से मानना ​​है कि कुछ फिल्में हैं, जो लार्जन देन लाइफ है, थियेटर एक्सपीरियंस के लिए हैं और इसलिए, उन्हें पहले सिनेमा हॉल में जाना चाहिए। मेरे लिए, मैं अपनी (नई) फिल्मों को बड़े पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।''