अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' उत्तर प्रदेश में टैक्स-फ्री!

    'तानाजी: द अनसंग वारियर' उत्तर प्रदेश में टैक्स-फ्री!

    अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' उत्तर प्रदेश में टैक्स-फ्री!

    उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ को राज्य में टैक्स-फ्री घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि फिल्म के प्रोड्यूसर भी अजय देवगन ही हैं और वो फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के बचपन के मित्र और मराठा सूबेदार तानाजी मालुसरे का किरदार निभा रहे हैं। 

    राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया, ‘तानाजी की बहादुरी और उनके त्याग को हाईलाइट करने वाली कहानी को देखते हुए फिल्म को टैक्स-फ्री कर दिया गया है और इससे युवा पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी।’ उन्होंने ये भी बताया कि अजय देवगन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म को टैक्स-फ्री करने की मांग की थी। आपको बता दें कि मेघना गुलज़ार की फिल्म ‘छपाक’ भी ‘तानाजी’ के साथ ही रिलीज़ हुई थी और एसिड-अटैक सर्वाइवर्स की रिक्वेस्ट के बावजूद इस फिल्म को अभी तक टैक्स-फ्री नहीं किया गया है। 

    ‘छपाक’ की रिलीज़ से पहले दिल्ली में प्रोमोशन कर रहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, जेएनयू के छात्रों पर हुई हिंसा के खिलाफ कैंपस में जारी प्रोटेस्ट में पहुँच गई थीं। माना जा रहा है कि शायद इसी वजह से दीपिका की फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स-फ्री स्टेटस नहीं दिया जा रहा है। वैसे, ‘छपाक’ को राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुदुचेरी में टैक्स-फ्री कर दिया गया है।