अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' अब हरियाणा में भी टैक्स-फ्री!

    'तानाजी: द अनसंग वारियर' अब हरियाणा में भी टैक्स-फ्री!

    अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' अब हरियाणा में भी टैक्स-फ्री!

    बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ को हरियाणा में टैक्स-फ्री कर दिया गया है। हरियाणा सरकार ने वीरवार शाम को, एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर के ये जानकारी दी। इस स्टेटमेंट में कहा गया, ‘हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की है कि राज्य में ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ फिल्म को टैक्स-फ्री कर दिया गया है।’ कुछ दिन पहले अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स-फ्री कर दिया गया था। 17वीं शताब्दी में सेट ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बचपन के मित्र और सूबेदार तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है। 

    अजय देवगन के साथ सैफ अली खान और शरद केलकर भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदारों में हैं। इस फिल्म में कई साल बाद अजय और उनकी पत्नी काजोल, स्क्रीन पर एक साथ नज़र आ रहे हैं। फिल्म में उनका किरदार भी पति-पत्नी का है। आपको बता दें कि ‘तानाजी’ के साथ ही रिलीज़ हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को भी देश के कई राज्यों में टैक्स-फ्री कर दिया गया है। लेकिन इन दोनों फिल्मों को टैक्स-फ्री कर के राज्य सरकारें एक तरह का पॉलिटिकल गेम भी खेल रही हैं। दरअसल, ‘छपाक’ की रिलीज़ से पहले दीपिका जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ्र छात्रों के विरोध प्रदर्शन में यूनिवर्सिटी कैंपस पहुँच गई थीं। उसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा था और उनकी फिल्म न देखे जाने की मुहीम चलाई जाने लगी। इस सारे झमेले में लोगों ने अजय की फिल्म को दीपिका की फिल्म के आगे टक्कर में खड़ा कर दिया और मामला ‘छपाक’ vs ‘तानाजी’ हो गया।