अजय देवगन ने आरोग्य सेतु ऐप के लिए पीएम मोदी को कहा शुक्रिया, वीडियो में बताया कोरोना से कैसे देगा सुरक्षा!

    अजय देवगन ने आरोग्य सेतु ऐप के लिए पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

    अजय देवगन ने आरोग्य सेतु ऐप के लिए पीएम मोदी को कहा शुक्रिया, वीडियो में बताया कोरोना से कैसे देगा सुरक्षा!

    बॉलीवुड स्टार्स कोरोना से जंग में अपना योगदान देने की हर तरह से कोशिश कर रहे हैं। जहाँ एक तरफ तो बॉलीवुड से लगातार डोनेशन आ रहे हैं और ज़रुरतमंदों के खाने की व्यवस्था की जा रही है, वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड सितारे लोगों का मूड पॉजिटिव बनाए रखने के लिए एक न एक इनिशिएटिव ले रहे हैं। लेकिन अजय देवगन ने एक नयी शुरुआत की है। हम सबके फेवरेट ‘सिंघम’ कोरोना को रोकने के लिए बनाई गई ऐप ‘आरोग्य सेतु’ को प्रोमोट कर रहे हैं। अजय ने इस ऐप को प्रोमोट करने के लिए एक वीडियो बनाया है जिसमें वो डबल रोल में नज़र आ रहे हैं। अजय ने वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।

    अजय ने लिखा, ‘कोविड-19 से लड़ने के लिए हर इंडियन को एक पर्सनल बॉडीगार्ड देने के लिए धन्यवाद @narendramodi। #SetuMeraBodyguard (सेतु मेरा बॉडीगार्ड) है और आपका भी।’  मज़े की बात ये है कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अजय पहली बार सोशल मीडिया पर नज़र आए हैं। वीडियो में अजय अपना और अपने बॉडीगार्ड का किरदार निभा रहे हैं, ऐसा बॉडीगार्ड जो कोरोना से बचाव में उनकी मदद करेगा और ऐप बनकर फोन में रहेगा। वीडियो में अजय ने इस ऐप के सभी फायदे भी गिनाए।