अजय देवगन बनाएंगे कॉमेडी फिल्म गोबर, ये प्रोड्यूसर होंगे साथ

    अजय देवगन बनाएंगे कॉमेडी फिल्म गोबर, ये प्रोड्यूसर होंगे साथ

    अजय देवगन बनाएंगे कॉमेडी फिल्म गोबर, ये प्रोड्यूसर होंगे साथ

    अजय देवगन अब एक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका नाम है गोबर। हालांकि वो खुद इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे। वो इसे प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। अजय इससे पहले बोल बच्चन (2012), सन ऑफ सरदार (2012) और तानाजी: अनसंग वॉरियर (2020) प्रोड्यूस कर चुके हैं।

    फिल्म की कहानी एक कॉमन मैन की है जो अस्पताल में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है और उसे जानवरों से खासतौर से गायों से काफी प्यार है। 90 के दशक में एक छोटे टाउन की ये कहानी होगी।

    अजय देवगन ने फिल्म के बारे में कहा, ''गोबर की कहानी बहुत ही अनोखी, अद्भुत, मजेदार और मनोरंजक है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करेगी। हमें पूरा भरोसा है कि हम जैसा चाहते हैं, यह फिल्म वैसा ही प्रभाव डालेगी। हम चाहते हैं कि दर्शक हंसें, आराम करें, थोड़ा सोचें और साथ-साथ आनंद भी लें।”

    फिल्म गोबर से एड फिल्ममेकर सबल शेखावत फिल्म डायरेक्शन में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं, साथ ही उन्होंने इस कहानी को संभित मिश्रा के साथ मिलकर लिखा भी है। उन्होंने कहा, ''गोबर एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को 90 के दशक के आकर्षक दिनों और छोटे शहर में रहने वाले लोगों के सरल जीवन की ओर ले जाएगी। मैंने यह कहानी सच्ची घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिखी है। मैं अजय और सिद्धार्थ जैसे दो सम्मानित निर्माताओं का आभारी हूं और खुश हूं कि उन्होंने मेरे नजरिए पर विश्वास दिखाया और कहानी को पेश करने के लिए एक सराहनीय कैनवस दिया। दोनों ही प्रोडक्शन हाउसेस ने बहुत बेहतरीन सिनेमा दिए हैं और मुझे उम्मीद है कि मेरा निर्देशन भी उतना ही बेहतरीन होगा। बतौर निर्देशक मैं बेहद उत्साहित हूं।"