सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन बनेंगे यमराज; क्या संजय दत्त और कादर खान को दे पाएंगे टक्कर?

    सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन बनेंगे यमराज

    सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन बनेंगे यमराज; क्या संजय दत्त और कादर खान को दे पाएंगे टक्कर?

    अजय देवगन को प्रॉपर कॉमेडी फिल्म में देखने का इंतज़ार कर रहे फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है। ‘टोटल धमाल’ के बाद अजय एक बार फिर कॉमेडी फिल्म्स बनाने के लिए मशहूर इंद्रा कुमार के साथ काम करने जा रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन का एक ख़ास रोल होने वाला है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि अजय इस फिल्म में यमराज का किरदार निभाने जा रहे हैं।

    बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट में एक सूत्र ने बताया, “’थैंक गॉड’ में अजय देवगन, मौत के देवता यमराज का रोल करते नज़र आएंगे। कम उम्र में मर जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के किरदार के साथ वो मज़ेदार हरकतें करते नज़र आएंगे। फैंटेसी दुनिया में अजय और सिड के साथ आने से फिल्म में कॉमेडी होगी”। बताया गया कि फिल्म का शूट चालू है और ये 2022 की गर्मियों में रिलीज़ होगी।

    बता दें, ये पहली बार नहीं होगा जब स्क्रीन पर कोई एक्टर यमराज के इर्दर में नजर आएगा। हिंदी सिनेमा की बात करें तो दो एक्टर्स यमराज के किरदार को इतना बेहतरीन निभा चुके हैं कि उनकी पॉपुलैरिटी को टक्कर दे पाना अजय के लिए बड़ी चुनौती होगी:

    संजय दत्त- वाह! लाइफ हो तो ऐसी

    सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन बनेंगे यमराज; क्या संजय दत्त और कादर खान को दे पाएंगे टक्कर?

    2005 में आई शाहिद कपूर की फिल्म ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ में संजय दत्त ने एक बहुत मॉडर्न यमराज का किरदार निभाया था। जिसकी सवारी भैंसा नहीं, बल्कि बाइक और कार थी। संजू का ये रोल आज भी लोगों को बहुत अच्छे से याद है।

    कादर खान- तक़दीरवाला

    सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन बनेंगे यमराज; क्या संजय दत्त और कादर खान को दे पाएंगे टक्कर?

    ‘हिम क्रीम’... ‘यम हैं हम’... इन लाइन्स को सुनकर आपको कुछ याद आ रहा है? अगर आप 90s के दौर में बड़े हुए हैं तो पक्का आपको यमराज बने कादर खान याद होंगे। साउथ स्टार वेंकटेश की हिंदी फिल्म ‘तकदीरवाला’ में उन्होंने चित्रगुप्त बने असरानी के साथ जो कॉमेडी की, वो आज भी याद की जाती है।