अजय देवगन 28 जून से भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की आखिरी शूटिंग करेंगे शुरू

    अजय देवगन 28 जून से 'भुज' की आखिरी शूटिंग करेंगे शुरू

    अजय देवगन 28 जून से भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की आखिरी शूटिंग करेंगे शुरू

    इस बार कोरोना की दूसरी लहर के बाद अक्षय के बाद सबसे ज्यादा अजय देवगन बिजी एक्टर के तौर पर नजर आ रहे हैं। उनकी एक के बाद एक कई फिल्में आने वाली हैं। इन फिल्मों के लिए अजय अब शूटिंग दोबारा शुरू कर रहे हैं। अजय 28 जून को अपनी फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की शूटिंग शुरू करेंगे।

    पिछले साल भी इस फिल्म का शूट हुआ था और फिल्म लगभग पूरी शूट हो भी चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मुंबई के गोरेगांव में बने फिल्म सिटी में शूट होगी। अगर सब कुछ सही रहा तो दो दिन में ही काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू होगा। फिल्म को अभिषेक दुधिया डायरेक्ट कर रहे हैं।

    अजय देवगन फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्निक बने हुए हैं जो कि 1971 की इंडिया पाकिस्तान की लड़ाई में भुज एयरपोर्ट के इन चार्ज थे। कार्निक और उनकी टीम ने 300 स्थानीय महिलाओं के साथ मिलकर इंडियन एयरफोर्स के टूटे रनवे को बनाया था और फिर प्लेन्स ने उड़ान भरी थी।

    अजय की बाकी फिल्मों की बात करें तो दो दिन पहले ही उन्होंने साउथ की फिल्म नंदी के हिंदी रीमेक का ऐलान किया है। ये एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म होगी। इसके अलावा थैंक गॉड, आरआरआर और मैदान में नजर आएंगे। गंगूबाई काठियावाड़ी में भी उनका कैमियो है और वो वेब सीरीज रूद्र से अपना डिजिटल डेब्यू भी कर रहे हैं।