अजय देवगन हैदराबाद के लिए रवाना, एक के बाद एक 'भुज' और 'मेडे' की करेंगे शूटिंग

    अजय देवगन हैदराबाद के लिए रवाना

    अजय देवगन हैदराबाद के लिए रवाना, एक के बाद एक 'भुज' और 'मेडे' की करेंगे शूटिंग

    अजय देवगन की इस साल कई बड़ी फिल्में आने वाली थीं लेकिन कोरोना की महामारी ने सारा प्लान बदल दिया। ऑडियंस इंतजार कर रही थी कि उन्हें फिल्म मैदान के अलावा भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया भी देखने को मिलेगी। लेकिन अजय के फैंस को सिर्फ तानाजी से ही काम चलाना पड़ा। लेकिन अब अजय 8 महीने के लंबे वक्त के बाद एक बार फिर लौट आए हैं। वो हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं और एक के बाद एक 'भुज' और 'मेडे' की शूटिंग करेंगे।

    मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में भुज के लिए 10 दिन के शेड्यूल के साथ एक सेट तैयार किया गया है। एक सोर्स ने बताया, ''लॉकडाउन से पहले ही काफी शूट हो गया था, मेकर्स ने अब 10 दिन का शेड्यूल रखा है, और इसके बाद शूटिंग पूरी। संजय इंडिया लौट आए हैं। उनका तीन से चार दिन का फिल्म में शूट बाकी है।''

    जैसे ही भुज की शूटिंग पूरी होती है, अजय मेडे के लिए काम शुरू कर देंगे। इस फिल्म में भी वो दोबारा पाइलट बनेंगे और उनके साथ अमिताभ बच्चन और रकूल प्रीत सिंह भी लीड रोल मे हैं। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ''11 दिसंबर से, अपनी डायरेक्टोरियल मेडे में लग जाएंगे। वो लगातार जनरवरी के आखिर तक इसकी शूटिंग करेंगे। रकुल मिड दिसंबर से शूट करेंगी।'' हैदराबाद के शूट के बाद टीम मुंबई में शूट करेगी और तब अमिताभ बच्चन फिल्म से जुड़ेंगे। भुज और मेडे के बाद अजय का अगला टारगेट मैदान होगा। इस फिल्म में वो एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाने वाले हैं।