अजय देवगन हुए ट्रोल, कोरोना वॉरियर्स से की थी ब्लड डोनेट करने की अपील

    अजय देवगन हुए ट्रोल, कोरोना वॉरियर्स से की थी ब्लड डोनेट करने की अपील

    अजय देवगन हुए ट्रोल, कोरोना वॉरियर्स से की थी ब्लड डोनेट करने की अपील

    कोरोना वायरस से ठीक होने को लेकर अलग अलग तरह की रिसर्च की जा रही हैं लेकिन अभी तक कोई ऐसी तकनीक तैयार नहीं हो पाई है जिससे कोरोना का हराया जा सके। हालांकि कुछ उपाय जरूर अपनाए जा रहे हैं। एक ऐसे ही उपाय का सुझाव अजय देवगन ने भी दिया है।

    अजय ने एक ट्वीट करते हुए कहा, ''अगर आप कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं और ठीक होकर घर वापस आ गए हैं, तो आप एक कोरोना वॉरियर हैं। हमें ऐसे ही लोगों की जरूरत है जो इस अनदेखे वायरस से लड़कर जंग जीत चुके हैं। आपके खून में वे बुलेट्स हैं जो वायरस को मार गिरा सकती हैं। कृपया अपना ब्लड डोनेट करें, जिससे वे लोग भी ठीक हो सकें जिनकी हालत सीरियस है।''

    अब इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया जाने लगा है। एक यूजर ने लिखा, ''ये सरकार ने मंजूरी दी है या फिर आपका खुद का रिसर्च है।'' एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''ये कैसे हो सकता है? क्या यह एक एंटीडॉट है।''

    अजय ही नहीं ऋतिक रोशन ने भी अपील की थी कि जो लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं वो लोग अपने खू़न दान करें। दरअसल हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं जिसमें कोरोना से उबरने वालों के खून में कोरोना से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है, जिससे दूसरे मरीज के ठीक होने के आसार बढ़ जाते हैं। लेकिन ये बात अभी पूरी तरह से सही साबित नहीं हुई है।