कोविड-19 की वजह से अजय देवगन 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के लिए खुद बने एक्शन डायरेक्टर

    अजय देवगन 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के लिए खुद बने एक्शन डायरेक्टर

    कोविड-19 की वजह से अजय देवगन 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के लिए खुद बने एक्शन डायरेक्टर

    अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के लिए खुद एक्शन डायरेक्टर बन गए क्योंकि कोविड-19 के संकट की वजह से कोई एक्शन कॉरियोग्राफर उपलब्ध नहीं था। लॉकडाउन से पहले टीम को संजय दत्त और अजय देवगन के दो जरूरी सीन फिल्माने थे, जिसमें अजय संजय दत्त को बचाते हैं।

    अब फिल्म के साथ एक्शन डायरेक्टर पीटर हेन नहीं हैं और बाकी फिल्म अभिषेक दुधैया डायरेक्टर कर रहे हैं। इसलिए टीम ने ये फैसला किया है कि अजय देवगन एक्शन डारेक्टर भी बनेंगे क्योंकि उनके पिता वीरू देवगन भी एक्शन डायरेक्टर थे और अजय ने ये सब बहुत पहले से देखा है।

    मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन का हैंड-टू-हैंड सीन है। दूसरा सीन है जब संजय दत्त और शरद केलकर पाकिस्तान आर्मी से भिड़ रहे हैं। रिपोर्ट मे सोर्स ने कहा, ''प्रोड्यूसर्स गिन्नी खानूजा, भूषण कुमार, वजीर सिंह और कुमार मंगत पाठक ने पोवई स्टूडियो बुक किया था और एक्टर्स की डेट भी मिल गई। उन्होंने अजय को चार्ज संभालने के लिए कहा है। जिसने भी एक्टर (अजय) के साथ काम किया है वो जानता है कि वो हाई-ऑक्टेन फाइट सीन में कितने महारथी हैं जैसे उनके पिता वीरू देवगन थे।''

    फिल्म की टीम ने इस न्यूज को कंफर्म किया है और बताया कि अजय ने कमाल का काम किया है दोनों सीन को कॉरियोग्राफ करने में। अभी भी दो दिन की शूटिंग बची है। बता दें कि अजय फिल्म में आईएएफ स्वार्ड्रन लीडर विजय कार्णिक का रोल कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, शरद केलकर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, एम्मी विर्क और नोरा फतेही भी अहम रोल मे हैं।