सलमान के बाद अब अजय देवगन की फिल्म पर तौकते तूफान का बुरा असर, बर्बाद हुआ 'मैदान' का सेट

    सलमान के बाद अब अजय देवगन की फिल्म पर तौकते तूफान का बुरा असर

    सलमान के बाद अब अजय देवगन की फिल्म पर तौकते तूफान का बुरा असर, बर्बाद हुआ 'मैदान' का सेट

    चक्रवाती तूफान तौकते ने महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में तबाही मचाई हुई है। इस तूफान से जान-माल का अधिक नुकसान हुआ है। यहां तक कि सलमान खान और अजय देवगन की फिल्म के सेट भी तबाह हो गये। दरअसल, अजय देवगन फिल्म 'मैदान' का सेट कई महीनों से बनकर तैयार था। कुछ हिस्से की शूटिंग पहले ही हो चुकी थी। लॉकडाउन के बाद फिल्म की बड़े हिस्से की शूटिंग खत्म की जानी थी। लेकिन उससे पहले चक्रवाती तूफान ने सेट को बर्बाद कर दिया।

    इस बारे में मीडिया रिपोर्ट में बताया गया –मुंबई में इस फ‍िल्‍म का सेट लगा है और जिस समय तूफान तबाही मचा रहा था, सेट पर 40 लोग मौजूद थे। उन सभी ने सेट को बचाने की कोशिश की लेकिन 16 एकड़ में फैले इस सेट को बचा नहीं सके। डायरेक्‍टर अमित शर्मा की इस फ‍िल्‍म की शूटिंग कोलकाता और लखनऊ में भी की गई थी। वहीं इस सेट पर फुटबॉल के मैच वाले पार्ट को शूट किया जाना था। यह फ‍िल्‍म पहले से ही काफी लेट हो चुकी है, ऐसे में सेट तबाह होने से और देरी की संभावना है। वैसे, पिछले साल लॉकडाउन की वजह से भी सेट को नष्ट कर दिया गया था। अब दूसरी बार मेकर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।

    बता दें, मैदान में अजय फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। ये वहीं हैं जिन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम को 1951 और 1962 में एशियन गेम्स में जीत दिलाई थी। इस कैरेक्टर के साथ ही ये अजय देवगन की पहली स्पोर्ट्स फिल्म होगी। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ की जाएगी। वहीं इस फिल्म को अमित शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और बोनी कपूर प्रोड्यूसर हैं।