अक्षय कुमार ने कोरोना वॉरियर्स को दिल से कहा थैंक्यू, आयुष्मान ने की मुंबई पुलिस की तारीफ

    अक्षय कुमार ने कोरोना वॉरियर्स को दिल से कहा थैंक्यू

    अक्षय कुमार ने कोरोना वॉरियर्स को दिल से कहा थैंक्यू, आयुष्मान ने की मुंबई पुलिस की तारीफ

    कोरोना की जंग में जरूरत का समान पहुंचाने वाले और स्वास्थ्य कर्मी इस वक्त सबसे बड़ा रोल अदा कर रहे हैं। उनकी वजह से बाकी लोग घर में सुरक्षित और स्वास्थ रह पा रहे हैं। बाकी लोगों की तरह बॉलीवुड भी इन लोगों का दिल से थैंक्यू कह रहा है। पहले अजय देवगन और अमिताभ बच्चन ने कोरोना वॉरियर्स को थैंक्यू कहा तो अब अक्षय और आयुष्मान ने भी बुधवार को इन हीरोज की तारीफ की है।

    अक्षय का दिल से थैंक्यू
    अक्षय कुमार भी कोरोना की इस लड़ाई में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। उन्होंने 25 करोड़ रुपये का दान दिया और बार बार लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। अब उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए कहा, ''हमलोग घरों में बैठे हैं, फिल्‍में देख रहे हैं। जबकि ये वो लोग हैं जो 24 घंटे हमारे लिए काम कर रहे हैं। हम बाहर निकलने से डर रहे हैं और ये वो लोग हैं जो घर जाने से डरते हैं।'' साथ ही उन्होंने एक कार्ड भी हाथ में लिया है जिसमें दिल से थैंक्यू लिखा है और ये थैंक्यू अक्षय और उनके परिवार की तरफ से पुलिस, नगर निगम कर्मचारियों, डॉक्टर्स, नर्सेस, एनजीओ, सरकारी कर्मचारी, वेंडर्स और बिल्डिंग गार्ड्स और वो सभी लोगों को है जो इस जंग में लड़ रहे हैं।''

    आयुष्मान का मराठी में थैंक्यू
    आयुष्मान ने भी मुंबई पुलिस को मराठी में दिल से थैंक्यू लिखा है। उन्होंने कहा कि उनके पास शब्द नहीं है और मुंबई पुलिस को दिल से थैंक्यू।

    सभी स्टार्स लोगों से अपील कर रहे हैं कि सब घर मे रहें ताकि कोरोना की ये चेन टूटे और उन लोगों की लगातार तारीफ कर मनोबल बढ़ा रहे हैं तो कोरोना की जंग में अपने आप को झोंक कर ड्यूटी कर रहे हैं।