अक्षय कुमार और परिवार लॉकडाउन में कर रहे हैं आलू और पालक की खेती, खुद को कर रहे हैं डिस्कवर!

    अक्षय कुमार और परिवार लॉकडाउन में कर रहे हैं आलू और पालक की खेती

    अक्षय कुमार और परिवार लॉकडाउन में कर रहे हैं आलू और पालक की खेती, खुद को कर रहे हैं डिस्कवर!

    अक्षय कुनार बॉलीवुड के उन सेलेब्स में से हैं जो लगातार कोरोना से जंग में किसी न किसी तरह मदद कर रहे हैं। एक तरफ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बनाए पीएम केयर्स फण्ड में 25 करोड़ का भारी-भरकम दान दिया था, तो वहीं वो लगातार किसी न किस तरह से ज़रुरतमंदों की मदद कर रहे हैं। अक्षय ने लोगों को इस मुश्किल दौर में पॉजिटिव बने रहने के लिए एक खूबसूरत गाना ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ भी दिया। अब अक्षय शुक्रवार को ‘तेरी मिट्टी’ गाना लेकर आ रहे हैं। अक्षय का ये नया गाना फिल्म ‘केसरी’ उनके ही गाने का एक नया वर्ज़न होगा जिसे सेम सिंगर बी प्राक ही गा रहे हैं। ये गाना कोरोना वारियर्स और डॉक्टर्स को डेडीकेट है।

    इस बीच अक्षय ने आर जे अनमोल से बात की और बताया कि वो लॉकडाउन में कैसे टाइम काट रहे हैं। अक्षय ने बताया, ‘पिछले 30 साल बहुत तेज़ बीत गए। मुझे बैठकर अन्दर झांकने का वक़्त ही नहीं मिला। काम और परिवार ने इतना बिजी रखा मुझे। हालांकि, इस लॉकडाउन ने मुझे बहुत सारी बातों पर सोचने का और महसूस करने का वक़्त दिया है, जिसपर मुझे क्लैरिटी चाहिए थी।’ अक्षय ने कहा कि एक व्यक्ति के तौर पर वो बहुत मज़बूत और कनेक्टेड महसूस कर रहे हैं।

    घर पर वक़्त बिताने के बारे में अक्षय ने कहा, ‘हम पालक और आलू उगा रहे हैं। मेरी बीवी जोक करती है कि अगर चीज़ें और ख़राब भी हो जाती हैं तो हमारे पास कम से कम खाने के लिए ‘आलू साग’ तो रहेगा। अभी तक, मैं अपने घर के हर कोने में जा चुका हूं, हर सोफे, कुर्सी और विंडो पर बैठ चुका हूं और अपनी 7 साल की बेटी की खिलौने वाली कार से भी खेल चूका हूं।’ इस सवाल के जवाब में अक्षय की ज़बरदस्त हंसी बताती है कि वो भी हमारी तरह ही अब इस लॉकडाउन से पक रहे हैं।