सलमान को बाहर कर अक्षय और करण जौहर लेकर आ रहे हैं फिल्म 'केसरी' !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
पिछले दिनों खबरे आई थीं कि अक्षय कुमार करण जौहर के साथ मिलकर सारागढ़ी युद्ध पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। अब अक्षय कुमार ने इस खबर की पुष्टि की है कर दी है। फिल्म 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी सी टुकड़ी ने जिसमें केवल 21 सिख थे उन्होंने अफगान सेना के 10 हजार सैनिकों का सामना किया था। इस घटना को बैटल ऑफ़ सारागढ़ी कहा जाता है। इस फिल्म को अक्षय कुमार और करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन मिल कर प्रोड्यूस कर रहा है। अक्षय ने ट्वीट कर फिल्म का ‘केसरी’ बताया है जो साल 2019 में होली के मौके पर रिलीज़ होगी। फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह करेंगे। फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार में होंगे।
A film I'm extremely excited about personally and emotionally... #Kesari releasing Holi 2019. pic.twitter.com/sDLrZWIl2R
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 10, 2017
आपको बता दें पहले इस फिल्म को सलमान खान भी प्रोड्यूस करने वाले थे। लेकिन अजय देवगन इस मुद्दे पर फिल्म बनाने का पहले एलान कर चुके थे। जिसके बाद सलमान ने अपने कदम पीछे कर लिए। वैसे खबरें ये भी हैं कि सिर्फ अजय ही नहीं बल्कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी सारागढ़ी युद्ध पर फिल्म बना रहे हैं। जिसमें रणदीप हुड्डा मुख्य किरदार में दिखेंगे। अब देखना होगा एक ही विषय पर बन रही ये फिल्में दर्शकों को कितना खुश कर पाती हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें