अक्षय कुमार और करण जौहर ने दो घायल स्टंटमैन की मदद की, एयर एंबुलेंस से पहुंचाया मुंबई

    अक्षय और करण ने दो घायल स्टंटमैन की मदद की, एयर एंबुलेंस से पहुंचाया मुंबई

    अक्षय कुमार और करण जौहर ने दो घायल स्टंटमैन की मदद की, एयर एंबुलेंस से पहुंचाया मुंबई

    हाल ही में अक्षय कुमार ने दो घायल स्टंटमैन को बचाया। दोनों 'गुड न्यूज' फिल्म के गाने 'चंडीगढ़ में' के सॉन्ग लॉन्च के दौरान घायल हो गए थे। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, बिट्टू और हरी सिंह नाम के स्टंटमैन के लिए अक्षय ने करण जौहर की मदद से दोनों के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया।

    बिट्टू और हरी सिंह दोनों सीनियर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के साथ काम करते हैं। चंडीगढ़ में जब ये हादसा हुआ तो अक्षय वहां नहीं थे लेकिन उन्होंने इस बात के पूरे इंतजाम किए कि स्टंटमैन्स को सही सलामत मुंबई पहुंचाया जाए और वहां उनका ठीक से इलाज हो। ये हादसा बुधवार को हुआ था।

    शाम कौशल ने मिड को बताया, ''मैंने अपनी टीम से तीन मेंबर भेजे थे। ये देखना था कि वायर का काम ठीक से हो और स्टंट सेफ तरीके से हो। स्टंट के हिसाब से बिट्टू और हरी सिंह को विंच मशीन के साथ जोड़ा गया था और वो स्टंट परफोर्म कर रहे थे (हवा में)। लेकिन दूसरे दौर के रिहर्सल के दौरान टेक्नीकल दिक्कत के कारण मशीन टूट गई और लड़के करीब 10 से 12 फीट की ऊंचाईं से गिर गए।''

    उन्होंने आगे बताया, अक्षय पाजी हैदराबाद में शूट कर रहे थे, लेकिन लड़कों पर पूरी नजर थी। शुक्रवार को उन्होंने और करण की टीम ने एक एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया जिससे बिट्टू को मुंबई लाया जा सके। अब उसे दो महीने के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।''

    अक्षय ने स्टंटमैन के लिए 2017 में एक इंश्योरेंस स्कीम भी जारी की थी। इस स्कीम के मुताबिक अगर कोई स्टटमैन स्टंट करते हुए जख्मी होता और अस्पताल में भर्ती होता है तो उसे 4 हजार अस्पतालों में 6 लाख का कवर मिलेगा। अगर उसकी मौत हो जाती है तो फिर 10 लाख रुपये उसके नॉमिनी को मिलेंगे।