अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ को यूएई में थिएटर रिलीज़ के लिए सेंसर बोर्ड ने किया पास, क्या अब हटेगा बैन?

    ‘बेल बॉटम’ को यूएई में थिएटर रिलीज़ के लिए मिली सेंसर बोर्ड की इजाज़त

    अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ को यूएई में थिएटर रिलीज़ के लिए सेंसर बोर्ड ने किया पास, क्या अब हटेगा बैन?

    बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने बहुत बड़ा रिस्क लेते हुए अपनी नई फिल्म ‘बेल बॉटम’ को थिएटर्स में रिलीज़ किया। उनकी ये फिल्म दूसरी कोरोना लहर के बाद थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली पहली बड़ी फिल्म है। हालांकि महाराष्ट्र में थिएटर्स अभी नहीं खुले हैं, लेकिन फिर भी देशभर में और चुनिन्दा विदेशी थिएटर्स में भी अक्षय की फिल्म रिलीज़ हो चुकी है।

    अब बड़ी खबर ये है, कि भारतीय फिल्मों को बड़ी कमाई करवाने वाली विदेशी लोकेशंस में से एक संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई (यूनाइटेड अरब एमिरेट्स) के सेंसर बोर्ड ने ‘बेल बॉटम’ को रिलीज़ के लिए पास कर दिया है। यानी 20 अगस्त, शुक्रवार से अक्षय की फिल्म यूएई के थिएटर्स में रिलीज़ की जा सकती है।

    हालांकि, अब भी बड़ा सवाल ये है कि क्या सऊदी अरब, क़तर और कुवैत में ‘बेल बॉटम’ पर लगा बैन हटेगा? दरअसल हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इन देशो में अक्षय की फिल्म को बंद कर दिया गया है और इसका कारण फिल्म का कंटेंट है।

    बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया था, “’बेल बॉटम’ का सेकंड हाफ़, हाईजैकर्स को, प्लेन को लाहौर से दुबई ले जाते हुए दिखाता है। 1984 में हुई असल घटना के मुताबिक़, यूएई के रक्षा मंत्री- शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम ने व्यक्तिगत रूप से इस समस्या को हैंडल किया था और यूएई अथॉरिटीज ने हाईजैक करने वालों को पकड़ा था। जबकि अक्षय की ‘बेल बॉटम’ में, अक्षय के किरदार समेत, भारतीय अधिकारियों को इस घटना का हीरो दिखाया है। फिल्म में वो यूएई डिफेन्स मिनिस्टर को भी अँधेरे में रखते हैं। तो बड़ी संभावना है कि मिडल-ईस्ट देशों की अथॉरिटीज़ इससे आहत हुई हों और इसलिए बैन कर दिया हो”।