फेक न्यूज पर भड़के अक्षय कुमार, कहा- बहन के लिए बुक नहीं कराया चार्टेड प्लेन

    फेक न्यूज पर भड़के अक्षय कुमार, कहा- बहन के लिए बुक नहीं कराया चार्टेड प्लेन

    फेक न्यूज पर भड़के अक्षय कुमार, कहा- बहन के लिए बुक नहीं कराया चार्टेड प्लेन

    अक्षय कुमार एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने लॉकडाउन की शुरुआत में पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपये दान किए थे। इसके बाद भी उनकी मदद जारी रही। उन्होंने महिलाओं के लिए पैड भी बांटे। हालांकि पिछले दिनों एक खबर की वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।

    मीडिया में खबर आई कि अक्षय कुमार ने अपनी बहन के लिए और उनके दो बच्चों को घर भेजने के लिए पूरा चार्टेड प्लेन बुक करा लिया था। हालांकि अब अक्षय ने इस खबर को पूरी तरह से फेक बताया है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ''ये खबर शुरू से लेकर आखिर तक झूठी है। इसमें दावा किया गया था कि मैंने अपनी बहन और उनके दो बच्चों के लिए चार्टर प्लेन बुक किया था। उन्होंने लॉकडाउन में कहीं भी सफर नहीं किया है और उनके पास एक ही बच्चा है। लीगल एक्शन पर विचार कर रहा हूं, झूठी खबरें लगाने की हद हो चुकी है, मनगढ़ंत रिपोर्ट।''

    मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि अक्षय ने ये प्लेन दिल्ली से मुंबई के लिए बुक किया था। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 186 पैसेंजर बैठ सकते हैं, लेकिन ये सभी अक्षय ने बुक कर ली थी, ताकि उनकी बहन के साथ कोई और ट्रैवल न कर सके।

    वहीं अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो वैसे तो कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं लेकिन उनकी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब अब थियेटर की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल मे हैं।