अक्षय कुमार ने बेल बॉटम के लिए फीस में नहीं की 30 करोड़ की कटौती; एक्टर ने बताया फेक

    अक्षय कुमार ने बेल बॉटम के लिए फीस में नहीं की 30 करोड़ की कटौती

    अक्षय कुमार ने बेल बॉटम के लिए फीस में नहीं की 30 करोड़ की कटौती; एक्टर ने बताया फेक

    अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे मंहगे एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। वो अपनी आने वाली फिल्मों के लिए अब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस ले रहे हैं। ये भी बताया गया है कि उन्होंने फिल्म बेल बॉटम के लिए 117 करोड़ रुपये लिए हैं। यहां तक कि ये भी कहा गया कि वो 2022 में आने वाली फिल्मों के लिए 135 करोड़ रुपये भी चार्ज कर रहे हैं।

    हालांकि ये खबर आई कि प्रोड्यूसर्स विशू भगनानी के कहने पर उन्होंने फिल्म बेल बॉटम के लिए अपनी फीस में 30 करोड़ रुपये कम कर लिए। लेकिन अब अक्षय कुमार ने ही इस खबर को फेक बताया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात को साफ कर दिया है।

    क्या थी खबर?
    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि फिल्म बेल बॉटम के लिए अक्षय ने 30 करोड़ रुपये फीस कम की है। विशू भगनानी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और उनके रिक्वेस्ट पर अक्षय अपनी फीम करने के लिए माने।

    रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म को अप्रैल में रिलीज होना था लेकिन नहीं हो सकी। ये फिल्म टीयर 1 और 2 के शहरों को ज्यादा ध्यान में रखकर दिखाई जाएगी और विशू इसलिए बजट को भी ध्यान में रखना चाहते थे। अक्षय इसलिए भी मान गए क्योंकि वो आगे भी विशू भगनानी की फिल्मों में काम करने वाले हैं और दूसरा अगर बेल बॉटम को फायदा होता है तो उन्हें उनकी पूरी फीस मिल जाएगी। अगर नहीं भी होता है तो उन्हें 85 से 90 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

    वैसे पिछले दिनों खबर आई थी कि उन्होंने साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे के लिए अक्षय ने फीस कम की थी और 99 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। जिसका खंडन अक्षय ने नहीं किया था।