अक्षय कुमार को लगा हेलिकॉप्टर से लटकने का चस्का, फैन्स से कहा ऐसा मत करना !
अक्षय कुमार को लगा हेलिकॉप्टर से लटकने का चस्का
रोहित शेट्टी की फिल्मों की पहचान ही यही है कि वो फिजिक्स के उनके एक्शन सीन नियमों को उलट-पलट कर रख देती हैं। ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार बिल्कुल यही कर रहे हैं। अक्षय ने एक फोटो शेयर की है जिसमे वो ‘ऐसे ही हेलिकॉप्टर से लटकते हुए’ नज़र आ रहे हैं।
‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ हैं।
अक्षय ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘कैज़ुअली, हेलिकॉप्टर से लटकते हुए... #Sooryavanshi के सेट्स पर एक और दिन। P.S. इसे अपने आप बिल्कुल न ट्राई करें। सभी स्टंट्स सुपरविज़न में किए गए हैं।’ अक्षय इस वक़्त थाईलैंड में ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले अक्षय थाईलैंड की सड़कों पर सुपेर्बिके पर राइड करते हुए नज़र आए थे।
‘मुझे हमेशा अपने स्टंट खुद करने में बहुत मज़ा आता है। रोहित वैसे का फिल्मों के मामले में वैसे भी अपना अलग क्लास है। और बैंकाक की सड़कों पर बाइक स्टंट करना एक्स्ट्रा-स्पेशल था। बहुत सालों पहले मैं बैंकाक में खाना डिलीवर करने के लिए बाइक पर राइड करता था। अब मैं ऐसा फिर से कर रहा हूं, अपने खाना-कमाने के लिए’ अक्षय ने हाल ही में कहा था।