अक्षय कुमार लॉकडाउन में मुंबई के सिनेमा हॉल की मदद के लिए आए आगे, ऑफर की फांनेंशियल हेल्प

    अक्षय कुमार मुंबई के सिनेमा हॉल की मदद के लिए आए आगे

    अक्षय कुमार लॉकडाउन में मुंबई के सिनेमा हॉल की मदद के लिए आए आगे, ऑफर की फांनेंशियल हेल्प

    अक्षय कुमार इस लॉकडाउन में फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से सबसे बड़े दानवीर बनकर उभरे हैं। पहले उन्होंने कोरोना वायरस की लड़ाई में मदद करते हुए पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपये दान किए। इसके बाद भी उनकी मदद जारी रही लेकिन अब वो सिनेमा हॉल को बचाने के लिए भी सामने आए हैं।

    मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के सिनेमा हॉल गेटी गैलेक्सी के मालिक को उनके स्टाफ की सैलरी देने के लिए फोन किया। सिनेमा हॉल के मालिक मनोज देसाई ने बताया, ''तीन दिन पहले मुझे अक्षय जी की तरफ से कॉल आया। अगर स्थिति ऐसी ही चलती रही तो उन्होंने मुझे वित्तीय सहायता के लिए ऑफर किया है। हमने स्टाफ को इस महीने की तनख्वा देने के लिए फंड जुटा लिए हैं, लेकिन थियेटर के बंद रहने से लंबा असर तो पड़ेगा ही। हमारा फोकस है कि हम स्टाफ न कट करें या पे कट का सहारा लें।''

    अक्षय के इस काम की एक बार फिर तारीफ हो रही है। सिनेमा हॉल के मालिक ने तो उनकी तारीफ की है साथ ही बाकी लोग भी उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने 25 करोड़ के बाद बीएमसी को पीपीई, मास्क और रेपिड टेस्टिंग किट्स के लिए 3 करोड़ रुपये दान दिए हैं।