प्रभास के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन में सेंध लगाएंगे अक्षय; ‘आदिपुरुष’ ही नहीं ‘राधे श्याम’ और इस फिल्म पर भी होगा असर!

    प्रभास के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन में सेंध लगाएंगे अक्षय

    प्रभास के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन में सेंध लगाएंगे अक्षय; ‘आदिपुरुष’ ही नहीं ‘राधे श्याम’ और इस फिल्म पर भी होगा असर!

    साउथ के सुपरस्टार प्रभास सिर्फ लोगों के फेवरेट एक्टर ही नहीं हैं बल्कि बॉक्स-ऑफिस के भी ‘बाहुबली’ हैं। एस एस राजामौली के साथ उनकी ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी के नाम सबसे कमाऊ बाहुबली फिल्म होने का रिकॉर्ड है। प्रभास के खाते में कुछ बहुत दमदार फ़िल्में हैं जो एक बार फिर से बॉक्स-ऑफिस पर उनकी बादशाहत का सिक्का जमा देंगी।

    लेकिन शनिवार को महाराष्ट्र में थिएटर्स खुलने की तारीख तय होने के साथ बॉलीवुड से जिस तरह फिल्मों की रिलीज़ डेट्स की बाढ़ आई, उससे प्रभास की फिल्मों के साथ थोड़ा सा गच्चा होता दिख रहा है। कैसे? आइए बताते हैं...

    ‘आदिपुरुष’ वर्सेज़ ‘रक्षा बंधन’

    प्रभास के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन में सेंध लगाएंगे अक्षय; ‘आदिपुरुष’ ही नहीं ‘राधे श्याम’ और इस फिल्म पर भी होगा असर!

    दरअसल, दर्जन भर से ज्यादा रिलीज़ डेट्स अनाउन्समेंट में सबसे ज्यादा फ़िल्में जिस बॉलीवुड स्टार की कन्फर्म हुईं वो हैं अक्षय कुमार। 2022 में अक्षय की 4 फिल्मों की रिलीज़ कन्फर्म हो चुकी है, जिसमें से एक ‘रक्षा बंधन’ तो 11 अगस्त पर सीधा प्रभास की ‘आदिपुरुष’ के सामने है।

    अब चूंकि अक्षय उत्तर भारत और हिंदी बोलने वाले दर्शकों में अच्छी पकड़ रखते हैं तो यकीनन प्रभास की फिल्म को वो बड़ी टक्कर देंगे ही, जिससे उसकी कमाई में कमी आना लाज़मी है। लेकिन प्रभास की ये अकेली फिल्म नहीं है जहां अक्षय कटिंग मार सकते हैं।

    ‘राधे श्याम’ की जेब काटेगी ‘पृथ्वीराज’

    प्रभास के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन में सेंध लगाएंगे अक्षय; ‘आदिपुरुष’ ही नहीं ‘राधे श्याम’ और इस फिल्म पर भी होगा असर!

    2022 की शुरुआत में ही प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ 14 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। प्रभास की फिल्म है, पैन इंडिया रिलीज़ है इसलिए कमाई तो बड़ी होगी ही, लेकिन इसकी रिलीज़ के ठीक एक हफ्ते बाद ही अक्षय की ‘पृथ्वीराज’ भी आ जाएगी।

    बड़ा बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन जुटाने के लिए फिल्मों को कम से कम 10 दिन ज़बरदस्त कमाई करनी पड़ती है। ‘पृथ्वीराज’, ‘राधे श्याम’ की कमाई पर ज्यादा असर इसलिए डालेगी क्योंकि एक तो ये अक्षय की पहली पीरियड फिल्म है।

    दूसरा, पृथ्वीराज की कहानी में जनता की दिलचस्पी। तीसरा, यश राज फिल्म के प्रोडक्शन में बनने से अच्छा-खासा भारी बजट। और सबसे बड़ा कारण अक्षय की फुल एक्शन फॉर्म में वापसी। मगर प्रभास के लिए मसला केवल इन दो ही फिल्मों का नहीं है।

    ‘सालार’ की पहेली में ‘अतरंगी रे’ का पासा

    प्रभास के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन में सेंध लगाएंगे अक्षय; ‘आदिपुरुष’ ही नहीं ‘राधे श्याम’ और इस फिल्म पर भी होगा असर!

    कोरोना वाले लॉकडाउन के चक्कर में फिल्मों के रिलीज़ कैलेण्डर का हाल ये था कि एक ही डायरेक्टर प्रशांत नील की; प्रभास स्टारर ‘सालार’ और यश स्टारर ‘KGF 2’; 14 अप्रैल 2022 को रिलीज़ के लिए आमने-सामने शिड्यूल हुई पड़ी थीं।

    बॉलीवुड से रिलीज़ अनाउन्स्मेंट्स के बाद, ‘KGF 2’ के मेकर्स ने तो कन्फर्म कर दिया है कि उनकी फिल्म तयशुदा डेट पर रिलीज़ होगी। जिसका मतलब ये है कि ‘सालार’ की रिलीज़ डेट बदली जाएगी।

    लेकिन इसके बहुत ज्यादा टलने के चांस कम हैं क्योंकि फिल्म का दो शिड्यूल का शूट निपट चुका है और ये जल्दी ही बनकर रिलीज़ के लिए रेडी होगी। अक्षय की बात करें तो अगले साल के लिए उनकी 4 रिलीज़ तो कन्फर्म हैं ही। मगर एक पांचवी फिल्म- सारा अली खान और धनुष स्टारर ‘अतरंगी रे’ अक्षय के खाते में रेडी रखी है।

    अगर इस फिल्म को भी अगले ही साल रिलीज़ पर लगाया जाता है तो कहीं ऐसा न हो कि ‘सालार’ के सामने ही उसकी रिलीज़ रख दी जाए। अक्षय वैसे भी तूफानी रफ़्तार से नई फ़िल्में कर रहे हैं। ऐसे में अगर ‘अतरंगी रे’ के अलावा उनकी एक फिल्म और आ गई तो मतलब होगा कि 2022 में अक्षय की हर दो महीने में एक फिल्म रिलीज़ होने को आ जाएगी। जो पक्का ‘सालार’ के रिलीज़ को प्रभावित करेगी क्योंकि साल के सारे बड़े इवेंट अक्षय के पास हैं ही, और प्रभास की फ़िल्में भी ऐसे बड़े मौकों पर ही रिलीज़ की जाती हैं।