अक्षय कुमार ने प्रोडक्शन हाउस से मिला 30 करोड़ का चेक बाउन्स होने की खबर को बताया गलत!

    अक्षय कुमार ने 30 करोड़ का चेक बाउन्स होने की खबर को बताया गलत!

    अक्षय कुमार ने प्रोडक्शन हाउस से मिला 30 करोड़ का चेक बाउन्स होने की खबर को बताया गलत!

    साउथ में कई बड़ी फिल्में प्रोड्यूस करने वाली लाइका प्रोडक्शन्स के बॉलीवुड में पैर जमाने की खबर काफी पहले आई थी। रिपोर्ट्स में बताया गया था की करण जौहर की कंपनी धर्मा के साथ बात न बनने के बाद, लाइका ने अपने पैर जमाने की कोशिशें जारी रखी थीं। लेकिन इंडस्ट्री में इस तरह की गुपचुप खबरें आ रही हैं कि लाइका ज़रा समस्या में चल रही है और हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि अक्षय कुमार को ‘राम सेतु’ के लिए दी गई पेमेंट में, लाइका डिफ़ाल्ट कर गई है। इन खबरों में बताया गया कि लाइका को बतौर प्रोड्यूसर ‘राम सेतु’ के कुल बजट का कुछ हिस्सा देना था। उन्होने अक्षय कुमार के नाम 30 करोड़ का चेक जारी किया, जो 10 दिन पहले बाउन्स हो गया और इससे फिल्म के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है।

    फिल्म पर पड़ रहे असर को देखते हुए ‘राम सेतु’ के मेकर्स अब लाइका की जगह नया पार्टनर खोज रहे हैं। हालांकि अक्षय कुमार ने बॉलीवुड हँगामा से बात करते हुए ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है। अक्षय से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि लाइका अभी भी ‘राम सेतु’ का हिस्सा है और पैसों को लेकर ऐसा कुछ विवाद हुआ ही नहीं। लाइका के आशीष सिंह ने भी इन खबरों का खंडन किया। हालांकि, दोनों पार्टी के इनकार के बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म से लाइका को या तो रिपलेस किया जाएगा, या उनका शेयर कम किया जाएगा और इस प्रोजेक्ट के लिए एक नया पार्टनर खोजा जाएगा।