अक्षय कुमार ने चेन्नई की पहली ट्रांसजेंडर बिल्डिंग के लिए डोनेट किए 1.5 करोड़, 'लक्ष्मी बॉम्ब' के डायरेक्टर राघव लॉरेंस का है प्रोजेक्ट!

    अक्षय ने चेन्नई की पहली ट्रांसजेंडर बिल्डिंग के लिए डोनेट किए 1.5 करोड़

    अक्षय कुमार ने चेन्नई की पहली ट्रांसजेंडर बिल्डिंग के लिए डोनेट किए 1.5 करोड़, 'लक्ष्मी बॉम्ब' के डायरेक्टर राघव लॉरेंस का है प्रोजेक्ट!

    बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार न सिर्फ अपनी फिल्मों की धमाकेदार कमाई के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उन्हें ऑफ द स्क्रीन उनके नर्म दिल के लिए भी जाना जाता है। अक्षय ने फिर एक बार ऐसा ही काम किया है जिससे आपका दिल खुश हो जाएगा। अक्षय ने चेन्नई में पहली ट्रांसजेंडर बिल्डिंग के लिए 1.5 करोड़ रूपए डोनेट किए हैं। आपको बता दें कि अक्षय अपने करियर में पहली बार ट्रांसजेंडर का रोल भी प्ले करने जा रहे हैं। फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में अक्षय पहली बार ट्रांसजेंडर बने दिखेंगे। ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के डायरेक्टर अक्षय कुमार और डायरेक्टर राघव लॉरेंस की जोड़ी पहली बार चेन्नई में पहली बार ट्रांसजेंडर्स के लिए घर बनाने जा रहे हैं। राघव ने अपने सोशल मीडिया पर अपने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। इस कदम के ज़रिए वो ट्रांसजेंडर्स के लिए एक शेल्टर और उनके उत्थान के लिए एक कदम उठा रहे हैं। राघव ने अक्षय को अपने इस प्रोजेक्ट के लिए 1.5 करोड़ की डोनेशन देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया। काम की बात करें तो अक्षय की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है और इसमें पहली बार अक्षय रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म में रोहित के पिछले 2 सुपरकॉप सिम्बा और सिंघम भी नज़र आएंगे।