अक्षय ने मुंबई पुलिस को डोनेट कीं 1000 स्पेशल डिवाइस, लगा है शरीर में कोविड-19 के लक्षण बताने वाला सेंसर!

    अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस को डोनेट कीं 1000 स्पेशल डिवाइस

    अक्षय ने मुंबई पुलिस को डोनेट कीं 1000 स्पेशल डिवाइस, लगा है शरीर में कोविड-19 के लक्षण बताने वाला सेंसर!

    बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस को एक बहुत बड़ी मदद की है और इसके लिए अक्षय के नाम की खूब चर्चा होने लगी है। अक्षय ने मुंबई पुलिस को 1000 ख़ास तरीके के रिस्ट बैंड दिए हैं। भारत की एक नामी हेल्थकेयर कम्पनी ने ख़ास तकनीक से ये बैंड बनाए हैं। इन बैंड्स में एक सेंसर लगा है जो कोविड-19 यानी कोरोना के लक्षण पकड़ लेता है। वाइटल 3.0 (VItal 3.0) नाम की ये डिवाइस शरीर का तापमान, हार्ट रेट,म ब्लड प्रेशर और नींद पर नज़र रखती है, ये कैलोरी और कदम भी गिनती है। शरीर के इन सारे फंक्शन्स के आधार पर ये डिवाइस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पहले ही बता देती है जिससे उसे आइसोलेशन करना आसान रहता है, ताकि बीमारी औरों को न फैले।

    अक्षय ने ऐसे 1000 बैंड्स सबसे पहले मुंबई पुलिस को दिए हैं क्योंकि पुलिस के जवान कोरोना से लड़ाई में सबसे आगे की पंक्ति में खड़े रहते हैं और उनके पास सुरक्षा का सामान भी अक्सर पर्याप्त नहीं होता। अक्षय ने इससे पहले प्रधानमंत्री के पीएम केयर्स फण्ड में कोरोना से लड़ाई के लिए 25 करोड़ का दान दिया था। ये किसी भी बॉलीवुड एक्टर की तरफ से अबक का सबसे बड़ा घोषित दान है।