अक्षय कुमार ने सिने वर्कर्स की एसोसिएशन को दिए 45 लाख रूपए, ज़रुरतमंदों के खाते में पहुंचेगी रकम!

    अक्षय कुमार ने सिने वर्कर्स की एसोसिएशन को दिए 45 लाख

    अक्षय कुमार ने सिने वर्कर्स की एसोसिएशन को दिए 45 लाख रूपए, ज़रुरतमंदों के खाते में पहुंचेगी रकम!

    बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लॉकडाउन और शूटिंग रुकने की वजह से मुश्किल में फंसे, दिहाड़ी पर काम करने वाले सिने-वर्कर्स की मदद में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। अब खबर आ रही है कि अक्षय ने सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन CINTAA (Cine & TV Artistes Association) को, कोरोना माहामरी और लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित 1500 वर्कर्स की मदद के लिए 45 लाख रूपए दिए हैं। आपको बता दें कि टीवी और फिल्मों में काम करने वाले जूनियर आर्टिस्ट्स और दिहाड़ी वर्कर, मार्च के बाद शूटींग रुकने से आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

    अक्षय कुमार ने सिने वर्कर्स की एसोसिएशन को दिए 45 लाख रूपए, ज़रुरतमंदों के खाते में पहुंचेगी रकम!

    CINTAA के सीनियर जॉइंट सेक्रेटरी अमित बहल के मुताबिक़ अक्षय ने इन वर्कर्स की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया और मेम्बर्स की एक लिस्ट मांगी। अक्षय ने उनकी मदद के लिए 45 लाख रूपए दिए, जिससे हर वर्कर के खाते में 3-3000 ट्रान्सफर हो सकेंगे। आपको पता ही होगा कि अक्षय ने प्रधानमंत्री मोदी के पीएम केयर्स फण्ड में 25 करोड़ की सहायता दी थी। इसके अलावा अक्षय ने मुंबई पुलिस को 1000 स्मार्टवाच और 500 रिस्ट-बैंड दिए थे, जिनमें कोरोना के लक्षण का पहले से ही पता लगाने वाले सेन्सर्स लगे हैं। अक्षय ने बीएमसी और मुंबई पुलिस को पर्सनल प्रोटेक्शन किट (PPE) के लिए भी सहायता दी थी।