अक्षय कुमार ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान की बड़ी रकम, सुनकर दंग रह जाएंगे आप!

    अक्षय कुमार ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दिल खोलकर किया दान

    अक्षय कुमार ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान की बड़ी रकम, सुनकर दंग रह जाएंगे आप!

    कोरोनावायरस से टक्कर लेने के लिए सरकार तो अपने स्तर पर काम कर ही रही है साथ ही अब और भी मदद के हाथ आगे आने लगे हैं। कोरोनावायरस के इस खतरे के बीच तमाम सेलेब्स भी अपनी तरफ से डोनेशन देकर लड़ाई में शामिल हो रहे हैं। अक्षय कुमार ने भी अपना बड़ा दिल दिखाते हुए 25 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में दान किए हैं।

    अक्षय कुमार ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी और लिखा, ''यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है और हमें कुछ करने की जरूरत है हम जो भी कर सकें। मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये का योगदान पीएम राहत कोष में देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आओ जीवन बचाएं। जान है तो जहान है।''

    पीएम का भी आया रिप्लाई

    पीएम मोदी ने अक्षय कुमार के इस डोनेशन के लिए उनकी तारीफ की और बाकियों से भी अपील की है कि स्वास्थ भारत के लिए दान कीजिए।

    ट्विंकल को गर्व है

    अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को अपने पति पर काफी गर्व है। उन्होंने पूछा भी कि वो इतने ज्यादा पैसे दान देने के लिए श्योर तो हैं। ट्विंकल ने एक ट्वीट करके ये बात बताई है। उन्होंने कहा, ''ये शख्स मुझे गर्व महसूस करवाता है। जब मैंने उनसे पूछा कि क्या वो सच में इतनी बड़ी रकम देंगे, यह इतनी बड़ी राशि थी और हमें धनराशि निकालने की जरूरत थी, तो उन्होंने कहा कि जब मैंने शुरुआत की थी तो मेरे पास कुछ भी नहीं था और अब जब मैं इस स्थिति में हूं, तो मैं इसे करने कैसे रुक सकता हूं। मैं उन लोगों के लिए कर सकता हूं जिनके पास कुछ नहीं है।''

    परेश रावल ने भी की तारीफ

    परेश रावल ने अक्षय के 25 करोड़ दान करने के बाद उन लोगों को पर तंज कसा जो अक्षय को कैनेडियन नागरिक कहते हैं। परेश ने ट्वीट कर कहा कि ये वो इंसान है जिनका न कोई उद्देशय है और न राजनीति में करियर बनाने की इच्छा और ये जेंटलमैन वो नागरिक है जो ईमानदारी से अपने टैक्स भरता है, जबकि कुछ लोग फिर भी अक्षय को कैनेडिन सिटिजन कहते हैं।

    अक्षय कुमार भी बाकी सेलेब्स की तरह लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग घरों मे रहें। उन्होंने एक वीडियो बनाकर उन लोगों को फटकार भी लगाई थी जो बेवजह घरों से निकल रहे थे। जबकि पूरे देश में प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है।

    इन सेलेब्स ने भी किया है डोनेट
    अक्षय के अलावा कोरोनावायरस की लड़ाई में बाहुबली फेम प्रभास ने 4 करोड़, पवन कल्याण ने 2 करोड़, महेश बाबू ने 1 करोड़, अलु अर्जुन ने 1.25 करोड़, राम चरण ने 70 लाख और रजनीकांत ने इंडस्ट्री वर्कर्स लिए 50 लाख रुपये डोनेट किए। जबकि कपिल शर्मा ने 50 लाख रुपये दान दिए। वहीं कमल हासन ने तो अपने पिछले घर को अस्पताल बनाने की पेशकश की है।