चंडीगढ़ में जलाया गया अक्षय कुमार का पुतला; फिल्म पृथ्वीराज का नाम बदलने की हो रही है मांग

    चंडीगढ़ में जलाया गया अक्षय कुमार का पुतला

    चंडीगढ़ में जलाया गया अक्षय कुमार का पुतला; फिल्म पृथ्वीराज का नाम बदलने की हो रही है मांग

    अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म पृथ्वीराज पर इन दिनों मुसीबतें छाई हुई हैं। पहले करणी सेना और अब अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने फिल्म के नाम पर आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं ये विरोध बढ़ता जा रहा है। महासभा के सदस्यों ने गुरुवार को चंडीगढ़ में अक्षय कुमार का पुतला जलाया है।

    मांग की जा रही है कि फिल्म का नाम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान या सम्राट पृथ्वीराज चौहान रखा जाएगा, केवल पृथ्वीराज नाम से उन्हें आपत्ति है। इस संस्था का कहना है कि पृथ्वीराज आखिरी हिंदू सम्राट थे इसिलए उनका पूरा सम्मान किया जाना चाहिए। नाम बदलने के साथ ही फिल्म को रिलीज से पहले इसे दिखाने की भी मांग की जा रही है।

    कुछ दिनों ठीक पहले करणी सेना ने भी ऐसी ही मांग की थी। करणी सेना के यूथ विंग के प्रेजिडेंट, सुरेश सिंह राठौड़ का कहना था कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जैसे संजय लीला भंसाली की पद्मावत का हाल हुआ था वैसा ही ये इस फिल्म के साथ भी करेंगे। करणी सेना ने इससे पहले तांडव, पद्मावत, लक्ष्मी और आश्रम समेत कई फिल्मों और वेब सीरीज पर विरोध जताया है।

    फिल्म पृथ्वीराज में 2017 में मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी छिल्लर डेब्यू कर रही हैं। वो फिल्म में संयुक्ता का रोल करेंगी। फिल्म की शूटिंग 2019 में हुई थी और अगर सब कुछ ठीक रहा तो उम्मीद है कि ये फिल्म इस साल 5 नवंबर को दिवाली के मौके पर थियेटर में रिलीज की जाएगी।