अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' के लिए अमेजन प्राइम से हो रही बात, ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म?

    अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' के लिए अमेजन प्राइम से हो रही बात?

    अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' के लिए अमेजन प्राइम से हो रही बात, ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म?

    अक्षय कुमार इन दिनों अपनी कुछ फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं तो कुछ फिल्में रिलीज को भी तैयार हैं। जैसे कैटरीना संग उनकी फिल्म सूर्यवंशी। इसके अलावा अक्षय की फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है और ये फिल्म भी जल्द ही रिलीज को तैयार हो जाएगी। लेकिन इस बीच खबर ये आई है कि बेट बॉटम को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के बारे में सोचा जा रहा है। जैसे अक्षय कुमार की पिछली फिल्म लक्ष्मी डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हुई थी।

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबितक एक सोर्स ने बताया, ''बेल बॉटम के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और वशु भगनानी ने सीधे डिजिटल रिलीज की संभावनाएं तलाशने के लिए अमेजन से बातचीत शुरू की है और अब तक दोनों ही पार्टी के बीच बात बनती नजर आ रही है। वो कई पहलुओं पर बात कर रहे हैं जैसे फाइनेंशियल और अगले महीने तक इस पर स्थिति साफ हो जाएगी। लेकिन इस समय बेल बॉटम को सीधे डिजिटल रिलीज करने के विकल्प तलाशे जा रहे हैं।''

    सिनेमाघरों में रिलीज करने का था वादा
    बेल बॉटम की का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है जिसमें बताया गया था कि फिल्म सिनेमाघरों में 2 अप्रैल को रिलीज होगी। लेकिन मार्च अप्रैल मे ही अक्षय की सूर्यवंशी भी रिलीज होनी है तो मेकर्स ने पिछले दिनों फैसला किया कि ये फिल्म जून में रिलीज की जाएगी। वैसे अभी फिल्ममेकर्स की तरफ से 2 अप्रैल के अलावा और कोई ऑफिशियल रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

    बेल बॉटम में इस वक्त पोस्ट प्रोडक्शन काम चल रहा है और मिड फरवरी तक इसे पूरा करने लेने की उम्मीद है। फिल्म में 80 के दशक की कहानी दिखाई जाएगी। अक्षय के अलावा इसमें वाणी कपूर, लारा दत्ता अहम रोल में नजर आएंगे।