अक्षय कुमार ने कोविड 19 क्राइसिस में मदद के लिए गौतम गंभीर फाउंडेशन को दी एक करोड़ की मदद!

    अक्षय कुमार ने गौतम गंभीर फाउंडेशन को दी एक करोड़ की मदद!

    अक्षय कुमार ने कोविड 19 क्राइसिस में मदद के लिए गौतम गंभीर फाउंडेशन को दी एक करोड़ की मदद!

    बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पिछले कुछ सालों से हर साल लाइन से हिट फ़िल्में तो दे ही रहे हैं। लेकिन समाज सेवा और ज़रूरत के समय लोगों के साथ खड़े होने के लिए भी अक्षय हमेशा तैयार रहते हैं। पिछले साल कोरोना वायरस का कहर शुरू होने के बाद अक्षय ने अलग-अलग इनिशिएटिव के ज़रिए ज़रुरतमंदों की मदद तो की ही थी, साथ ही कोरोना की आपदा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए पीएम केयर फंड में अक्षय का नाम सबसे ज्यादा डोनेशन देने वालों में शामिल था। कोरोना की दूसरी लहर इस समय पूरे देश में तबाही मचा रही है और इस बीच एक बार फिर से अक्षय मदद के लिए आगे आए हैं। अक्षय ने दिल्ली से भाजपा विधायक और पूर्व इंडियन क्रिकेटर गौतम गंभीर के फाउंडेशन के लिए अक्षय ने एक करोड़ रूपए डोनेट किए हैं।

    गौतम गंभीर की फाउंडेशन इस समय ज़रुरतमंदों की मदद के लिए लगी हुई है। ट्विटर पर अक्षय को शुक्रिया कहते हुए गौतम ने ट्वीट किया जिससे लोगों को अक्षय की डोनेशन के बारे में जानकारी मिली। गौतम ने लिखा, ‘इस अन्धकार में हर एक मदद उम्मीद की किरण की तरह है। ज़रुरतमंदों को खाने, दवाइयों और ऑक्सीजन के लिए #GGF (गौतम गंभीर फाउंडेशन) को एक करोड़ रूपए दान करने के लिई आपका बेहद शुक्रिया अक्षय कुमार। ईश्वर आप पर कृपा करे’। अक्षय ने गौतम के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘ये बहुत मुश्किल समय है। ख़ुशी है कि मैं मदद कर पाया। दुआ है कि हम सब इस आपदा से जल्दी बाहर निकलें। सुरक्षित रहिए’।