'गोल्ड' के गाने 'नैनों ने बाँधी’ में जबरदस्त है अक्षय और मौनी की केमिस्ट्री !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas
बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ लम्बे समय से सुखियों में बनी है। आज इस फिल्म का पहला गाना ‘नैनों ने बाँधी’ रिलीज हो गया है। गाने में अक्षय कुमार टीवी से बॉलीवुड पहुंची मौनी रॉय के साथ रोमांस फरमा रहे हैं। इस फिल्म में मौनी अक्षय की पत्नी बनी है। गाने में दिखाई गई दोनों के बीच की केमिस्ट्री जबरदस्त है।
गाने के बोल और कम्पोज़िशन अर्को ने किया है तो वहीं यस्सर देसाई ने अपनी आवाज का जादू चलाया है। गाना फुल रोमांटिक है। कुछ सीन्स में अक्षय मौनी को प्यार से मनाते नज़र आ रहे हैं। जिस पर तो लोगों का दिल आ जायेगा। हां, कहीं कहीं ये केमिस्ट्री ओवर लगी।
फिल्म का पहला गाना भले ही रोमांटिक हो लेकिन फिल्म पूरी देसी है। फिल्म असल कहानी पर आधारित है जिसमें में राष्ट्र खेल हॉकी को दिखाया गया है। ये फिल्म उस जंग पर बनी है जिसकी लड़ाई गोली या बन्दूक से नहीं बल्कि हॉकी से लड़ी गई थी।
फिल्म को रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले ‘तलाश’ जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुकी हैं। फिल्म में अक्षय और मौनी के अलावा कुनाल कपूर, विनीत कुमार सिंह और आमित साध भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म इस 15 अगस्त पर रिलीज़ हो रही है।
देखिये ये खूबसूरत गाना -
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें