पहले गोल्ड मैडल पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' का ट्रेलर रिलीज़ !

    पहले गोल्ड मैडल पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' का ट्रेलर रिलीज़ !

    बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ लम्बे समय से सुखियों में बनी है। आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। एक असल कहानी पर आधारित इस फिल्म में राष्ट्र खेल हॉकी को दिखाया गया है। ये फिल्म उस जंग पर बनी है जिसकी लड़ाई गोली या बन्दूक से नहीं बल्कि हॉकी से लड़ी गई थी।

    इस फिल्म की कहानी 1946 से लेकर 1948 के बीच की है। जहां भारत द्वारा ओलंपिक खेलों में जीते गए सबसे पहले गोल्ड मेडल के बारे में बताया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार एक बंगाली हॉकी खिलाडी की भूमिका में दमदार नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर देख कर आप भी 1948 के उस दौर में वापस पहुंच जायेंगे। उसी दौर की भेस-भूषा में अक्षय कुमार बंगाली बोलते नज़र आ रहे हैं।

    2.18 सेकेंड के इस ट्रेलर में गोल्ड मैडल के लिए लड़ी गई जंग के साथ गोल्ड अपने हाथों में उठाते हुए दिखाया गया है। साथ ही सपोर्टिंग किरदार में नज़र आ रहे कुनाल कपूर, विनीत कुमार सिंह और आमित साध को बेहतरीन तरह से दिखाया गया है।

    लेकिन सबसे इन्तेरेस्तिंग है एक्ट्रेस मौनी रॉय को बंगाली भेस-भूसा में देखना। मौनी ट्रेलर में कम ही नजर आई है, वो फिल्म में अक्षय की पत्नी की भूमिका में निभा रही हैं। अक्षय और मौनी को साथ में देखना मजेदार होगा। हालांकि ट्रेलर देख कर लग रहा है फिल्म में मौनी का कुछ खास बड़ा रोल नहीं होगा। 

    फिल्म को रीमा कागती डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म का टीज़र काफी पहले ही रिलीज किया जा चुका था। जिसे दर्शको से अच्छा रिस्पोंस मिला। फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज़ होगी। 

    देखिये ट्रेलर -