अक्षय कुमार ने PUBG बैन के बाद पेश की आत्मनिर्भर भारत की नई गेम FAU:G, आई मीम्स की बाढ़!

    अक्षय कुमार ने पेश की 'आत्मनिर्भर भारत' की नई गेम FAU:G

    अक्षय कुमार ने PUBG बैन के बाद पेश की आत्मनिर्भर भारत की नई गेम FAU:G, आई मीम्स की बाढ़!

    अक्षय कुमार के देशभक्ति का लेवल, सेनाओं और सैनिको के लिए उनका प्यार जगजाहिर है। अब अक्षय ने एक और अनोखा काम किया है। अक्षय एक नई वीडियो गेम के मेंटर बने हैं जिसका नाम है- FAU-G। इस गेम की खासियत ये है कि ये एक मल्टी-प्लेयर एक्शन गेम है और इससे होने वाली कमाई का 20% हिस्सा ‘भारत के वीर ट्रस्ट’ को भेजा जाएगा। आपको बता दें कि ये ‘भारत के वीर ट्रस्ट’ उन जवानों के परिवारों की मदद के लिए बनाया गया था जो देशसेवा करते हुए शहीद होते हैं। इस फ़ंड को भारत सरकार, बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और बैडमिंटन प्लेयर पुलेला गोपीचन्द ने मिलकर बनाया था।

    प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विज़न पर चलते हुए, बेंगलुरु बेस्ड एक गेम पब्लिशर जल्द ही ये गेम लॉंच करने जा रहे हैं, जिसका नाम ‘Fearless and United: Guards’ (FAU-G) है। आपको बता दें कि हाल ही में भारत सरकार ने दुनिया भर में पॉपुलर गेम ‘पबजी’ समेत 118 गेम्स को देश में बैन किया है। ऐसे में अक्षय की मेंटरशिप में आ रही ये गेम, गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए एक ऑप्शन हो सकती है। इस गेम में वो सिनेरियो होंगे जो असल में भारत की सेनाओं को विदेशी और घरेलू खतरों से निपटते हुए फेस करने पड़ते हैं। FAU-G का पहला लेवल गलवान वैली पर बेस्ड होगा, जहां हाल ही में भारत और चीन की सेनाओं के बीच काफी तनाव रहा है। अब 'FAU-G', PUBG बैन के बाद आई है, तो तुलनाएँ तो होनी ही थीं, इसलिए इस गेम की अनाउंसमेंट से, मीम बनाने वालों को भी अच्छा माल मिल गया। देखिए FAU-G पर बने कुछ शानदार मीम: