फोर्ब्स लिस्ट: अक्षय कुमार दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई वाले इकलौते भारतीय सेलीब्रिटी, लेकिन कमाई घटी

    फोर्ब्स लिस्ट: अक्षय दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई वाले इकलौते भारतीय सेलीब्रिटी

    फोर्ब्स लिस्ट: अक्षय कुमार दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई वाले इकलौते भारतीय सेलीब्रिटी, लेकिन कमाई घटी

    अक्षय कुमार ऐसे सेलीब्रिटी हैं जो अकसर ही कमाई के मामले में आगे रहते हैं। वो बॉलीवुड में फिल्में भी सबसे ज्यादा करते हैं। इस साल भी वो फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हुए हैं। ऐसा करने वाले वो साल 2020 में इकलौते इंडियन सेलीब्रिटी हैं। यहां तक कि उन्होंने इस साल हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट और टॉम क्रूज को भी पछाड़ दिया है।

    हालांकि पिछले साल के मुकाबले उनकी कमाई घटी है। वो 33वें पायदान से फिसलकर 52वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं उनकी कमाई 22% घटकर 4.84 करोड़ डॉलर यानी करीब 364 करोड़ रुपये रह गई है। जबकि पिछले साल उनकी कमाई 466 करोड़ रुपये थी।

    फोर्ब्स की लिस्ट में नाम आने पर अक्षय कुमार ने कहा, ''मैं सिर्फ एक करोड़ रुपये कमाना चाहता था. लेकिन मैं इंसान हूं, जब मैंने पहली बार एक करोड़ रुपये कमाए तो सोचा कि मैं 100 करोड़ रुपये भी कमा सकता हूं। ईमानदारी से बताऊं तो इसके बाद मैंने कभी रुकने के बारे में नहीं सोचा।''

    अक्षय कुमार की इस साल भी कई फिल्में आनी थीं लेकिन लॉकडाउन की वजह से मामला अटका पड़ा है। अक्षय फिल्म 'सूर्यवंशी', 'बैल बॉटम', 'पृथ्वीराज चौहान' और 'लक्ष्मी बम' नाम की फिल्म में नजर आएंगे।