अक्षय और कियारा की 'लक्ष्मी बॉम्ब' थियेटर में नहीं सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?

    अक्षय और कियारा की 'लक्ष्मी बॉम्ब' सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?

    अक्षय और कियारा की 'लक्ष्मी बॉम्ब' थियेटर में नहीं सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?

    लॉकडाउन के कारण कई फिल्मों पर खतरा मंडरा है। 3 मई को हो सकता है लॉकडाउन तो खुल जाए लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के कारण थियेटर्स को खुलने में अभी समय लगेगा। ऐसे में फिल्ममेकर्स फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं। अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भी इसी कैटेगिरी में आ सकती है।

    मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग मार्च में पूरी हो गई थी और अब सिर्फ पोस्ट प्रोड्क्शन काम बाकी है। इसके लिए टीम घर से ही काम कर भी रही है। लेकिन इस बीच अक्षय, मेकर्स और डायरेक्टर राघव लॉरेंस के बीच ये बातचीत चल रही है कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म यानी डिजीटली रीलीज किया जाए या नहीं।

    उसी रिपोर्ट में एक सोर्स ने बताया, ''अक्षक कुमार इस बात का पूरा खयाल रखना चाहते हैं कि किसी भी पार्टी का कोई नुकसान न हो और फिल्म एक बड़ी ऑडियंस तक पहुंचे। डिजनी + हॉटस्टार की पहुंच पूरी दुनिया मे हैं लेकिन भारत में छोटे शहरों कस्बों में फिल्म की उपलब्धता भी एक विचार करने का विषय है।''

    सोर्स ने आगे बताया, ''हालांकि अभी लॉकडाउन 3 मई तक है, थियेटर्स सोशल डिस्टेंसिंग के कारण और आगे तक बंद रह सकते हैं। ऐसे स्थिति में टीम सीधा वेब रिलीज के बारे में सोचेगी।''

    लक्ष्मी बॉम्ब एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। ये साउथ की फिल्म 'मुनी 2: कंचना' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय एक ट्रांसजेंडर भूत का किरदार निभाने वाले हैं।