अक्षय कुमार ने जामिया हिंसा की वीडियो गलती से की थी लाइक, बोले- ऐसी चीजें सपोर्ट नहीं करता

    अक्षय कुमार ने जामिया हिंसा की वीडियो गलती से की थी लाइक

    अक्षय कुमार ने जामिया हिंसा की वीडियो गलती से की थी लाइक, बोले- ऐसी चीजें सपोर्ट नहीं करता

    दिल्ली के जामिया नगर में रविवार को काफी हिंसा हुई। पुलिस और छात्रों के बीच भिड़ंत भी हुई। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा छाया हुआ है। कई बॉलीवुड सितारों ने भी इस घटना पर रियेक्शन दिया है। वहीं इस बीच अक्षय कुमार से इस घटना पर कुछ ऐसा हुआ कि लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। अक्षय को खुद सामने आकर इस पर सफाई देनी पड़ी।

    ट्विटर पर अक्षय कुमार के हैंडल से एक ऐसे वीडियो को लाइक किया गया था जिसमें जामिया की एक घटना का मजाक बनाया गया था। ये जामिया यूनिवर्सिटी के अंदर की एक वीडियो थी, जिसमें छात्रों पर हमला हुआ था। इस वीडियो को अक्षय कुमार के लाइक जाने पर लोगों ने अक्षय कुमार को काफी ट्रोल किया।

    हालांकि अब अक्षय कुमार ने इस पूरे मामले को साफ किया है। उन्होंने एक ट्वीट किया और बताया कि ये उनसे गलती से हुआ है। ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''जामिया मिलिया के स्टूडेंट्स के ट्वीट को लाइक करने की बात हो रही है तो बता दूं कि वो मुझसे गलती से हुआ था। मैं स्क्रॉल कर रहा था और गलती से मुझसे लाइक प्रेस हो गया होगा। मैंने जैसे ही उसपर ध्यान दिया वैसे ही ट्वीट को अनलाइक कर दिया। मैं किसी भी तरीके से ऐसी बातों का समर्थन नहीं करता हूं।''

    वहीं इस हिंसा पर तापसी, महेश भट्ट, स्वरा भास्कर, कोंणकना सेन और सयानी गुप्ता जैसे स्टार्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।