मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस: सिर्फ 5 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अक्षय कुमार की फिल्म !

    मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस: सिर्फ 5 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल !

    मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस: सिर्फ 5 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अक्षय कुमार की फिल्म !

    अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मिशन मंगल को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन जैसी महिला कलाकारों को लीड साइंटिस्ट की भूमिका में देखना फिल्म की सबसे सफल कड़ी मानी जा रही है। 15 अगस्त पर रिलीज़ हुई ये फिल्म लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। जहाँ फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़ का बिज़नस किया तो वहीं आज पांचवे दिन फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म क्रिटिक जोगिंदर टुटेजा के अनुसार फिल्म ने सोमवार को 8.91 करोड़ की कमाई कर सिर्फ 5 दिनों में 106.47 करोड़ कमा लिए हैं।

    मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस: सिर्फ 5 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अक्षय कुमार की फिल्म !

    अब तक की कमाई का आंकड़ा-

    पहले दिन (गुरुवार)-  29.16 करोड़

     दूसरे दिन (शुक्रवार)-17.28 करोड़

    तीसरे दिन (शनिवार)-23.58 करोड़

    चौथे दिन (रविवार)-27.54 करोड़

    पांचवे दिन (सोमवार)- 8.91 करोड़

    कुल -106.47 करोड़ 

    मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस: सिर्फ 5 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अक्षय कुमार की फिल्म !

    बता दें, जगन शक्ति के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जहाँ भारत के मंगल तक पहुँचने की पूरी कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में अक्षय कुमार सीनियर साइंटिस्ट बने हैं जो आज की पीढ़ी को परेशानियों से लड़ना सिखा रहे हैं। खसकर बच्चों को ध्यान में रख कर बनी इस फिल्म के खुद अक्षय को-प्रोड्यूस हैं।