फोर्ब्स हाईएस्ट पेड एक्टर्स 2020 लिस्ट में सिर्फ अक्षय कुमार ने बनाई जगह, जानिए कितनी है सालाना कमाई

    फोर्ब्स हाईएस्ट पेड एक्टर्स 2020 लिस्ट में सिर्फ अक्षय कुमार ने बनाई जगह

    फोर्ब्स हाईएस्ट पेड एक्टर्स 2020 लिस्ट में सिर्फ अक्षय कुमार ने बनाई जगह, जानिए कितनी है सालाना कमाई

    फोर्ब्स ने इस साल भी टॉप 10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स 2020 सेलिब्रिटीज के नाम की लिस्ट जारी कर दी है। खास बात ये है कि इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को ही जगह मिली है। वो 48.5 मिलियन डॉलर (362 करोड़) की कमाई के साथ लिस्ट में छठे स्थान पर हैं।

    फ़ोर्ब्स की इस लिट्स के मुताबिक इसमें शामिल एक्टर्स की कमाई प्रोडक्ट्स एंडोसर्मेंट की वजह से है। अक्षय एंडोसर्मेंट के मामले में बाकी कई सेलेब्स से आगे हैं। वहीं वो एक साल में कई फिल्मों पर भी काम करते हैं। जहां सलमान, शाहरुख़ और आमिर खान जैसे एक्टर्स साल में एक या दो फ़िल्में करते हैं। वहीं अक्षय 4 फ़िल्में रिलीज़ कर चुके होते हैं।

    साल 2019 में अक्षय की चार फ़िल्में ‘मिशन मंगल, हाउसफुल 4, गुड न्यूज़ और केसरी जैसी फ़िल्में रिलीज़। इस साल सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम, पृथ्वीराज जैसी फ़िल्में आने वाली हैं। इसके अलावा वो बेल बॉटम बच्चन पांडे, अतरंगी रे और हेरा फेरी 3 जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं। तो हुए न कमाई के मामले में सबसे आगे।

    फोर्ब्स की टॉप 10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स 2020 की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं द रॉक ड्वेन जॉनसन हैं। ड्वेन ने 1 जून 2019 से 1 जून 2020 तक 87.5 मिलियन डॉलर की कमाई की। दूसरे नंबर पर हॉलीवुड एक्टर रयान रेनॉल्ड्स 71.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर मार्क व्हालबर्ग 58 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ हैं। चौथे नंबर पर एक्टर, डायरेक्टर बेन एफ्लेक (55 मिलियन डॉलर) , पांचवें नंबर पर विन डीजल (54 मिलियन डॉलर), छठे पर अक्षय कुमार (48.5 मिलियन डॉलर), सातवें पर लिन मेनुएल मिरांडा (45.5 मिलियन डॉलर), आठवें पर विल स्मिथ (44.5 मिलियन डॉलर), नौवें पर एडम Sandler (41 मिलियन डॉलर), 10वें पायदान पर जैकी चैन (40 मिलियन डॉलर) हैं।