अक्षय कुमार महिला दिहाड़ी मजदूरों को देंगे सेनेटरी पैड्स की मदद, बोले- कोविड से पीरियड नहीं रुकते!

    अक्षय कुमार महिला दिहाड़ी मजदूरों को देंगे सेनेटरी पैड्स की मदद

    अक्षय कुमार महिला दिहाड़ी मजदूरों को देंगे सेनेटरी पैड्स की मदद, बोले- कोविड से पीरियड नहीं रुकते!

    अक्षय कुमार केवल देश्भाक्ति वाली ही फ़िल्में नहीं करते, बल्कि वो और भी सामाजिक मुद्दों को अपनी फिल्मों के ज़रिए उठाते रहते हैं। सेनेटरी पैड्स के इस्तेमाल को लेकर अक्षय ने ‘पैड मैन’ जैसी एक पूरी फिल्म बना डाली और वो सेनेटरी पैड्स के इस्तेमाल को एक ऐड में प्रोमोट भी करते हैं। अब अक्षय एक बार फिर अपने ‘पैड मैन’ अवतार में वापिस आ गए हैं और महिला प्रवासी मजदूरों को सेनेटरी पैड्स और किट्स देने के कैम्पेन को सपोर्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना-क्राइसिस में सड़कों पर उमड़ी प्रवासी मजदूरों की भीड़ में, महिलाओं की मेन्सट्रुअल हाईजीन एक बड़ी समस्या बन गई है और इन महिलाओं को बहुत झेलना पड़ रहा है।

    इस बारे में बात करते हुए अक्षय ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘एक बहुत बड़े कॉज़ को आपके सपोर्ट की ज़रूरत है। कोविड से पीरियड्स नहीं रुक जाते, मुंबई में ज़रूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड्स पहुंचाने में सहायता करें। हर डोनेशन कीमती है।’ ये मुहीम समर्पण नाम की एक संस्था ने चलाई है और इसमें अक्षय के अलावा एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी सपोर्ट कर रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ के मुताबिक़, इस संस्था ने राशन और खाने की मदद के अलावा 19,694 सैनिटेशन किट्स भी बांटे हैं।