अक्षय कुमार ने बताया एक टीवी चैनल ने फिल्म गुड न्यूज़ के प्रोमो में से स्पर्म शब्द को बीप कर दिया था !

    फिल्म गुड न्यूज़ के प्रोमो में से स्पर्म शब्द को बीप कर दिया था !

    अक्षय कुमार ने बताया एक टीवी चैनल ने फिल्म गुड न्यूज़ के प्रोमो में से स्पर्म शब्द को बीप कर दिया था !

    अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘गुड न्यूज़’ अनोखी कहानी को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया था जिसमें IVF प्रोजिसर और स्पर्म एक्सचेंज की कहानी को मज़ेदार तरीके से दिखाया गया था। अब बेसब्री से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

    अक्षय कुमार ने बताया एक टीवी चैनल ने फिल्म गुड न्यूज़ के प्रोमो में से स्पर्म शब्द को बीप कर दिया था !

    इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी अक्षय कुमार ने एक एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल से खास बातचीत में कई खुलासे किये। इस दौरान अक्षय से IVF प्रोसीजर के बारे में पूछा गया कि आज भी लोग इस टॉपिक पर खुल कर बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा ‘हां, दुर्भाग्यवश आज भी लोग IVF के बारे में गलत टोन में बात करते हैं। लेकिन फिल्म गुड न्यूज़ में IVF को एक वरदान के रूप में दिखाया गया है।’

    आगे अक्षय ने बताया कि कैसे एक टीवी चैनल ने उनकी फिल्म के प्रोमो में से स्पर्म शब्द को बीप कर दिया था। उन्होंने कहा- ‘मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि एक टीवी चैनल ने हमारे प्रोमो में से स्पर्म शब्द बीप कर उसे चलाया है। अगर ऐसा होगा, तो यह पूरे प्रोमो के उद्देश्य को खत्म कर देता है, क्योंकि हमारी फिल्म इसी विषय पर आधारित है और कोई भी इसे कैसे समझेगा। फिल्म में स्पर्म शब्द कम से कम 4-5 बार आता है।”

    अक्षय कुमार ने बताया एक टीवी चैनल ने फिल्म गुड न्यूज़ के प्रोमो में से स्पर्म शब्द को बीप कर दिया था !

    बता दें, मल्टी स्टारर ये फिल्म IVF प्रोसीजर के जरिये पेरेंट्स बनने वाले दो जोड़ों की कहानी है। फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया गया है अब फिल्म का इंतजार हो रहा है। फिल्म राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। ये उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है जो 27 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।