'अतरंगी रे' में बहुत स्पेशल होगा अक्षय कुमार का रोल, डायरेक्टर आनंद एल राय ने शेयर कीं फिल्म की डिटेल्स!

    'अतरंगी रे' में बहुत स्पेशल होगा अक्षय कुमार का रोल

    'अतरंगी रे' में बहुत स्पेशल होगा अक्षय कुमार का रोल, डायरेक्टर आनंद एल राय ने शेयर कीं फिल्म की डिटेल्स!

    ‘रांझणा’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी ज़बरदस्त फ़िल्में बनाने वाले आनंद एल राय ने हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘अतरंगी रे’ अनाउंस की जिसमें अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष काम करेंगे। फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ शेयर की गई तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, लेकिन इसके साथ ही ये बात भी फैलने लगी कि अक्षय इस फिल्म में सिर्फ कैमियो करेंगे। 

    लेकिन डायरेक्टर आनंद एल राय ने इस खबर को सरासर नकार दिया है और कहा कि अक्षय का कैरेक्टर बहुत स्पेशल होगा। मुंबई मिरर को अक्षय के रोल के बारे में बताते हुए आनंद ने कहा, ‘ये एक कैमियो नहीं है, लेकिन बहुत स्पेशल कैरेक्टर है जो फिल्म के नैरेटिव के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है।’ जब आनंद से पूछा गया कि क्या इन तीनों स्टार्स को कास्ट करना उनके लिए बहुत मुश्किल था? तो उन्होंने कहा, ‘मुझे कास्टिंग किसी टास्क की तरह नहीं लगता, जिसे आपको निपटाना होता है। मैं उन पार्टनर्स की तलाश करता हूं जो इस सफ़र के लिए मेरे जितने इमोशनली चार्ज्ड हों। इन तीनों को साथ लाने में मैं खुशकिस्मत था।' 

    आनंद ने ये भी बताया कि अक्षय सिर्फ 10 मिनट में राजी हो गए थे और वो आनंद और भूषण कुमार के साथ फिल्म प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। जब आनंद से पूछा गया कि क्या ‘अतरंगी रे’ भी उनकी पिछले फिल्म ‘जीरो’ की तरह लव-ट्रायंगल वाली होगी, तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म को किसी एक केटेगरी में नहीं रखा जा सकता। आनंद ने कहा, ‘इस टाइटल का मतलब है एक अजीब तरह से फ़नी होना। तो मुझे एक ऐसी कास्ट की ज़रूरत थी जो सवाल करे। मेरे सारे किरदार अपने अजीब तरीके में फ़नी हैं और ये उनकी इमोशनल जर्नी है।’ आनंद ने बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग बिहार और मदुरै में होगी और इसमें देश के अलग-अलग कल्चर का मिक्स होगा। उन्होंने कहा, ‘ये दो इंडियन कल्चर्स का मज़ेदार मिक्स है। हम पहले बिहार के एक क़स्बे में शूट करेंगे और उसके बाद मदुरई जाएंगे। अब आपको बता दिया है कि मैं किन कल्चर्स की बात कर रहा हूं।’