अक्षय कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर फैंस के लिए इमोशनल मैसेज, इन लोगों की मदद के लिए साथ आने की अपील!

    अक्षय कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर फैंस के लिए इमोशनल मैसेज

    अक्षय कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर फैंस के लिए इमोशनल मैसेज, इन लोगों की मदद के लिए साथ आने की अपील!

    अपनी फिल्मों में देशभक्ति का रंग पिरोने के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार की पॉपुलैरिटी क्या है, ये बताने की ज़रूरत नहीं है। यही वजह है कि अक्षय अपने फ़ालोवर्स के लिए खास  मौकों पर मैसेज शेयर करतेरहते हैं और उन्हें देशसेवा और समाज सेवा के कामों के लीले मोटिवेशन देते रहते हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज अक्षय ने फैंस के नाम एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है। इस मैसेज में अक्षय ने उन मजबूर लोगों की मदद करने की अपील की जो सड़कों के किनारे छोटे-छोटे रोजगार से अपना गुज़रा करते हैं। वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘जिससे जितनी हो सके उतनी मदद कीजिए, बस नज़रअंदाज़ मत कीजिए।’ देखिए अक्षय का वीडियो:

    यहाँ पढ़ें स्वतंत्रता दिवस पर फैंस के नाम अक्षय का स्पेशल मैसेज:

    ‘जब भी मैं घर से निकलता हूँ, मेरा ध्यान अक्सर इन चेहरों पर जाता है। वो बूढ़े चाचा आस लगाए बैठे हैं की उसकी टोकरी के 4-5 केले किसी तरह बिक जाएँ। धनिया मिर्ची की अपनी छोटी सी जायदाद लिए वो बाबा इस सोच में डूबा है- कहीं बिकने से पहले खराब न हो जाए। ट्रेफिक सिग्नल के लाल होने पर आँख में आँसू छिपाए हुए वो बहन कि कोई उसकी छोटी सी माला खरीद ले- भाई साहब 10 रुपए का है, ले लो न प्लीज़। वो इडली वाले अन्ना, ब्रेड वाले भाईसाब, फल वाले अंकल, ये सब हमारी ज़िंदगी का कहीं न कहीं हिस्सा बन चुके हैं। ये लोग ईमानदारी से काम करते हैं और बहुत मेहनत के बाद कई बार दिन का 50 रुपया तक नहीं कमा पाते। अपने परिवार के साथ इन्हें भूखे सोना पड़ता है। लॉकडाउन और बारिश में तो इनका धंधा जैसे खत्म ही हो चुका है। दोस्तों क्या हम सब मिलकर इनके लिए कुछ कर सकते हैं, अपने आप से ये वादा कीजिए कि हम इन लोगों का एक दोस्त की तरह खयाल करेंगे, इन्हें नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे। हम कोशिश करेंगे रोज़ किसी एक का दर्द कम कर सकें। कभी-कभी हमारी ज़रूरत नहीं पर उनकी ज़रूरत का खयाल रखेंगे, उनकी थोड़ी सी आमदनी करवा देंगे। जब हम सब मिलकर ये ज़िम्मेदारी लेंगे, तो शायद कोई हमारे देश में भूखा नहीं रहेगा। जय हिन्द।‘


    7