अक्षय कुमार: 'ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ सामजिक मुद्दों पर ही फ़िल्में करता हूं' !

    अक्षय कुमार: 'ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ सामजिक मुद्दों पर ही फ़िल्में करता हूं'

    अक्षय कुमार: 'ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ सामजिक मुद्दों पर ही फ़िल्में करता हूं' !

    अक्षय कुमार 51 साल के हैं, लेकिन ये साफ़ नज़र आ रहा है कि उनपर उम्र का कोई असर नहीं होता। बल्कि इस वक़्त अक्षय अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं, जहाँ उनके पास फिल्मों का भण्डार लगा हुआ है। इस दौर में अक्षय मीडिया समेत लोगों का शुक्रिया करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें ‘इस हद तक क्रिटिसाइज़ किया गया कि बेस्ट निकलकर सामने आया।’ 

    इस समय उनके पास ‘मिशन मंगल’, ‘हाउसफुल 4’, गुड न्यूज़’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ जैसी बेहतरीन फ़िल्में हैं। अक्षय ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिस्मेह उन्होंने बताया कि फीमेल को-स्टार्स के बारे में वो क्या सोचते हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों की चॉइस और उनमें सोशल मैसेज को लेकर भी बात की।

    अक्षय ने कहा, ‘मेरी अधिकतर फ़िल्में, चाहे ‘पैड मैन’ हो या ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ या ‘मिशन मंगल’, इनमें एक बात कॉमन है- महिलाओं का सशक्तिकरण। मुझे एक ‘हाउसफुल’, एक ‘राउडी राठौर’ और एक ‘गुड न्यूज़’ भी करनी पड़ती हैं। तो ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ यही (सामाजिक मुद्दों पर बनी फ़िल्में) करता हूं। मुझे जब भी मौका मिलता है और एक अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है, मैं वो करता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे काम की लिस्ट में हर तरह की फ़िल्में हों।’

    अक्षय की फिल्म ‘मिशन मंगल’ 15 अगस्त को रिलीज़ होगी। इसके बाद अक्षय इसी साल ‘गुड न्यूज़’ और ‘हाउसफुल 4’ में नज़र आएंगे।