अक्षय कुमार ने यूट्यूबर पर किया 500 करोड़ रुपये का केस, सुशांत केस में एक्टर पर बनाई थी वीडियो

    अक्षय कुमार ने यूट्यूबर पर किया 500 करोड़ रुपये का केस

    अक्षय कुमार ने यूट्यूबर पर किया 500 करोड़ रुपये का केस, सुशांत केस में एक्टर पर बनाई थी वीडियो

    अक्षय कुमार ने बिहार के राशिद सिद्दीकी नाम के यूट्यूबर पर 500 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज किया है। मिड डे कि रिपोर्ट के मुताबिक राशिद ने अक्षय कुमार का नाम सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में घसीटा था। राशिद ने अपनी वीडियो में बताया था कि अक्षय ने रिया चक्रवर्ती को कैनेडा भगाने की भी कोशिश की थी। वीडियो में कहा गया था कि फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी'
    पहले अक्षय करने वाले थे लेकिन बाद में सुशांत सिंह राजपूत को दी गई। अक्षय इससे खुश नहीं थे।

    इसके अलावा कहा कि अक्षय ने सुशांत मामले को लेकर मुंबई पुलिस और आदित्य ठाकरे के साथ सीक्रेट मीटिंग्स ऑर्गनाइज की थीं। इन्हीं सब बातों की वजह से अक्षय ने यूट्यूबर पर केस किया है। राशिद एक 25 साल का सिविल इंजीनियर है और उसके चैनल का नाम एफएफ न्यूज है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत की वीडियोज बनाने के बाद राशिद के चैनल के सब्सक्राइबर्स 1 लाख से बढ़कर 3.70 लाख रुपये हो गए। वहीं जहां मई में इस चैनल की कमाई 256 रुपये थी, वहीं ये कमाई सितंबर में 6,50,898 रुपये हो गई।